(पत्रकार धंनजय जाट कि रिपोेर्ट 77468-98041)
खातेगांव तेजल ज्ञान। राष्ट्रीय जाट एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल सिंह ने खातेगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम खुडगांव के निवासी डालचंद जाट को राष्ट्रीय जाट एकता मंच युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। डालचंद जाट को मिली इस बड़ी जिम्मेदारी पर खातेगांव क्षेत्र के समाज जनों सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र वासियों ने उन्हें बधाई दी। हमारे प्रतिनिधि साहू से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज की एकता, युवाओं में एकता एवं नशा मुक्ति के प्रति जन जागरूकता, देश में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक. संगठन की ओर से उनकी मदद किया जाना एवं समाज में फैली कुरीतियों पर युवाओं के साथ बैठकर मंथन किया जाएगा एवं कुपरंपराओं का समाज में कोई स्थान नहीं रहे और समाज में बेटियों को शिक्षा एवं राष्ट्रीय खेल गतिविधियों से जोड़ना संगठन का मुख्य उद्देश रहेगा। इस कार्य हेतु परिजनों को प्रोत्साहित किया जाएगा, संगठन के द्वारा परिजनों का सम्मान एवं उन्हें मार्गदर्शन किया जाएगा एवं सभी युवाओं को इस कार्य से जोड़ा जाएगा।
Check Also
गौरव कुमार नाहरवाल हुए, उपाध्यक्ष मनोनीत
🔊 Listen to this तेजल ज्ञान हिण्डौन। युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह …