भीलवाड़ा तेजल ज्ञान। लादू लाल तेली भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा ब्रांच प्रथम ऑनेस्टी पाव भाजी के पास आरसी व्यास भीलवाड़ा एवम् रतन लाल जाट पूर्व डेयरी चेयरमैन द्वारा ब्रांच द्वितीय सोलंकी टॉकीज के पास शास्त्री नगर भीलवाड़ा में किया गया। फार्मर टोकरी के पार्टनर सांवर मल जाट ओर प्रहलाद साहू ने बताया कि वैश्विक बीमारी कोरोनावायरस के चलते फर्म फार्मर टोकरी ने ऑनलाईन ऐप लॉन्च किया है जिससे भीलवाड़ा वासियों को घर बैठे ताजी सब्जी मिले ओर हमारी फर्म फार्मर टोकरी आने वाले दिनों में ऑर्गेनिक सब्जी भी लायेगेँ गांव की देसी मसाला युक्त छाछ एवं प्री बुकिंग पर देशी गाय का दूध एवं घी उपलब्ध होगा।
फार्मर टोकरी के उद्घाटन में शोभाराम तोगडा, भवानी राम नागा, डॉक्टर घनश्याम तेली, आर एस शर्मा, अनिल सोमानी, गौरव गालरिया, सुनील शर्मा पूर्व पार्षद, शिवलाल जाट हरणी कलाँ, डॉक्टर वी के यादव, टोडर सिंह चौधरी पूर्व मंत्री, रामलाल जाट के सुपुत्र अंकित जाट, सी ए नारायण जाट, माधू लाल काला, नारायण जीजवाडिया आदि अतिथि उपस्थित रहे।
साथ ही हरणी महादेव स्थित कच्ची बस्ती में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हरी सब्जी के पैकेट नि:शुल्क वितरित किए गए सांवरमल जाट ने बताया कि कोरोनावायरस को देखते हुए फार्म टोकरी में फार्म टोकरी नाम से ही प्ले स्टोर पर ऐप लॉन्च किया जिससे शहरवासियों ऑनलाइन बुकिंग करवाकर होम डिलीवरी सिटी से मंगवा सकते हैं। इस दौरान एनएसयूआई जिला महासचिव राजकुमार खटीक हरिशंकर एवं अशोक खोईवाल उपस्थित थे।