भारत तिब्बत सहयोग मंच एवं राष्ट्रीय जाट एकता मंच ने चीनी सामान का किया खुलकर विरोध
पत्रकार धनंजय जाट जिला सिहोरे
(तेजल ज्ञान)। खातेगांव नगर में बस स्टैंड पुलिस थाना के सामने भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जाट एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डालचंद जाट के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रीय ध्वज में आग लगाकर चीन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भारत जिंदाबाद के जयकारे गूंजे। इस अवसर पर डालचंद जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब भारत वासियों को चीन से आए हुए चाइना समान का खुलकर विरोध करना है देश की मजबूरी है वैश्विक व्यापार नीति के तहत चाइना के सामान को भारत में आयात से रोक नहीं सकते लेकिन आमजन से मेरी अपील है कि यदि हम चाइना के सामान का विरोध करेंगे तो निश्चित ही चाइना की आर्थिक स्थिति खराब होगी। डालचंद जाट ने आगे बताया कि चाइना की यह चाल है, क्योंकि चाइना कोरोना जैसे भयानक संक्रमण को रोक नहीं पा रहा और पूरे देश में चाइना के कारण लोगों की जान जा रही है इसलिए चाइना लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भारत चीन सीमा पर इस प्रकार का तनाव पैदा कर देश में माहौल खराब कर रहा है। हम सब हिंदुस्तानियों को चीन के समान का खुलकर विरोध करना है। इस अवसर पर सूरज बांता, नीरज वना, नूर भाई, योगेश चेवरवाल, मनीष जाट, नरेंद्र चौधरी, गोपेश गंगराड़े आदि लोग उपस्थित थे।