Breaking News

जाट धर्मशाला के लिए दानदाताओं ने दी ₹1,71,000/- की धनराशि…

आमला मज्जू में जाट धर्मशाला निर्माण कार्य हुआ शुरू…
2016 से अब तक समिति 10 लाख से अधिक रुपए लगा चुकी है मंदिर निर्माण में…

जिला ब्यूरो धनंजय जाट
तेजल ज्ञान सीहोर(आष्टा)। अमला मज्जू श्रीराम मंदिर जाट समाज समिति के अध्यक्ष बाबूलाल पचार की अध्यक्षता में 1जून को श्रीराम मंदिर आमला मज्जू में समिति की एक बैठक बुलाई गई जिसमें समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यों द्वारा 4000 स्क्वायर फीट जगह में भोलेनाथ मंदिर एवं जाट धर्मशाला निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया। सन् 2016 से चल रहे श्रीराम मंदिर निर्माण में समिति 10 लाख से अधिक रुपए का निर्माण करा चुकी है एवं आगे भी समिति द्वारा बाकी बची जगह पर मीटिंग के दूसरे दिन से ही जाट धर्मशाला का कार्य शुरू कर निर्माण कार्य हेतु धन राशि दान की।

मंदिर निर्माण एवं जाट धर्मशाला कार्य में समिति के इन पदाधिकारियों एवं सदस्यो ने दि दान राशि
1.₹51,000/- अध्यक्ष बाबूलाल जाट पिता अमराजी पचार
2.₹50,000/- सचिव राधेश्याम पचार पिता भागीरथजी जाट
3.₹50,000/- उपाध्यक्ष भीमा जी पिता खेमा जी खोजा
4.₹5,000/- सदस्य विष्णु जाट पिता रेवारामजी लटियाल
5.₹5,000/- सदस्य शोभाराम पिता शंकरलाल लालजी
6.₹5,000/- सदस्य शिवराम पिता अमराजी पचार
7.₹5,000/- रामभरोस पिचकिया पिता देवा जी ग्राम अमरपुरा। एवं समिति ने सभी स्वजातीय बंधुओ से निवेदन किया कि जाट समाज के कोई भी सदस्य एवं समाजसेवी भोलेनाथ मंदिर एवं जाट धर्मशाला निर्माण कार्य में श्रीराम मंदिर जाट समाज समिति में धनराशि एवं निर्माण कार्य सामग्री दान कर सकते हैं। दान करने पर धनराशि की रसीद प्राप्त कर अपना नाम, नंबर एवं पता अवश्य नोट कराएं ताकि मंदिर निर्माण एवं धर्मशाला कार्य पूर्ण होने पर आपके द्वारा दी गई धनराशि का नाम पते के साथ स्वर्ण अक्षरों से धर्मशाला शिलालेख पर आपका नाम लिखा जाए ताकि आने वाली नई पीढ़ी को पता चल सके की जाट धर्मशाला एवं मंदिर निर्माण कार्य में इन दानदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दानदाता इस नंबर पर करें संपर्क :-
1.अध्यक्ष बाबूलाल जाट 95750-80868
2.सचिव राधेश्याम जाट 95751-35400
3.अध्यक्ष पुत्र धनंजय जाट 77468-98041

निवेदक-श्रीराम मंदिर जाट समाज समिति आमला मज्जू तहसील आष्टा जिला सीहोर मध्यप्रदेश पिन नं.(466116)

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …