तेजल ज्ञान नागौर। गाँव टोडास के गुलज़ार नगर मे स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज के मन्दिर मे आज दुसरी बार श्री वीर तेजाजी महाराज ने साक्षात दर्शन दिये। पुजारी राजेश रॉयल व समस्त सेवको ने वीर तेजाजी के वचनों पर चलकर तथा सच्चे मन भावना से सेवा की जिससे वीर तेजाजी महाराज ने साक्षात दर्शन दिये।
जिसमे समस्त ग्राम वासियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पुष्प वर्षा की ओर टोडास मे बिन्दोरी निकाली गई। इस मौके पर वीर तेजाजी के पुजारी राजेश रॉयल, समस्त सेवक, टोडास सरपंच प्रतिनिधि बलराज रॉयल, श्री वीर तेजा नावॉ विधानसभा अध्यक्ष महेन्द्र रॉयल टोडास तथा ग्रामवासी मौजुद रहे।