Breaking News

श्री राम मंदिर जाट समाज समिति आमला मज्जू के अध्यक्ष बाबूलाल जाट ने घर पहुंचकर किया, विनय का स्वागत

तेजल ज्ञान सीहोर। आष्टा-होली एंजेल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र विनय पिता राजाराम जाट निवासी अामला मज्जू ने 10वीं में 300 में से 254 अंक प्राप्त कर 84.6% किए प्राप्त। विनय ने 84.6% प्राप्त कर माता-पिता एवं समाज का नाम किया रोशन।

श्री राम मंदिर जाट समाज समिति के अध्यक्ष बाबूलाल जाट को जब पता चला कि समिति के सदस्य राजाराम लटियाल के पुत्र विनय ने 10वीं में 84.6% प्राप्त किए है तो विनय की इस सफलता पर अध्यक्ष बाबूलाल जाट ने घर पहुंच कर माला पहनाकर विनय का स्वागत किया एवं विनय के उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रेवाराम लटियाल, शिवराम पचार, शोभाराम लटियाल, हरीश श्रीवास्तव, विष्णु लटियाल, नेवास जाट, शांतिलाल बेड़ा, आदि ने भी विनय को बधाई दी।

श्री राम मंदिर जाट समाज समिति के अध्यक्ष बाबूलाल पचार के पुत्र धनंजय जाट ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से होली एंजेल हायर सेकेंडरी स्कूल कन्नौद आष्टा के प्राचार्य सी.बी. वर्गिस ने भी बधाई दी एवं श्री राम मंदिर जाट समाज समिति अमला मज्जू के भीमाजी खोजा, रामचंद्र लटियाल, भागीरथ पचार, रेवाराम पचार, रेवाराम खोजा, भुजराम खोजा, भुजराम पचार, बलराम पचार, हीरालाल पचार, भुजराम पचार, रामविलास खोजा, संतोष खोजा, राधेश्याम पचार, मुकेश पचार, राजेश पचार, धनंजय पचार, राहुल पचार, सोहन पचार, गणेश पचार, धर्मेंद्र पचार, आसाराम पचार, नबीलाल पचार, राहुल लटियाल, मोहन लटियाल, लक्ष्मी लटियाल, जगदीश खोजा, हरिशंकर खोजा आदि पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी विनय जाट को बधाई दी।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …