आष्टा पहुंचे शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल
तेजल ज्ञान जिला ब्यूरो धनंजय जाट सीहोर/आष्टा। हरदा से 5 बार के विधायक, उमा भारती, बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह की पूर्व की सरकार में मंत्री रह चुके वर्तमान शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा से भोपाल जाते समय सीहोर जिले की आष्टा तहसील में राणा जी वकील के यहां पहुंचे जहां समाजजनों ने अखिल भारतीय जाट महासभा के बैनर तले मंत्री जी का फूल माला पहनाकर साफा बांधकर स्वागत किया एवं समाज के वरिष्ठजनों ने सामाजिक चर्चा की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय जाट महासभा आष्टा अध्यक्ष महेश जाट, गोकुल चौधरी, भूपेंद्र सिंह राणा, नारायण जाट, भाजपा सिद्धिगंज मंडल अध्यक्ष प्रताप जाट, संदीप पटेल, शोभाराम जाट, गणेश जाट, भागीरथ जाट, लक्ष्मण जाट, मोहन जाट, राजा जाट, राहुल कुसमानिया, कैलाश जाट, विशाल जाट एवं अखिल भारतीय जाट महासभा आष्टा प्रवक्ता धनंजय जाट आदि समाज के वरिष्ठजनों ने स्वागत कर बधाई दी।
इसके बाद मंत्री जी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सुराणा के निवास पर अल्प समय के लिये रुके जहा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी दौरान मंत्री जी ने सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात कही।
मंत्री जी इसके पश्चात अपने भाई राजेश पटेल लाठी के ससुराल श्रीमती प्रेमलता जाट के निज निवास पर पहुंचे तो श्रीमती प्रेमलता जाट कि नातिन ने तिलक लगाकर श्रीफल साल से स्वागत किया। इसी दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल से तेजल ज्ञान संवाददाता धनंजय जाट ने सामाजिक एवं किसानों को लेकर नाश्ते पर विशेष चर्चा की वही कमल पटेल ने कहा कि बहुत शानदार बहुत अच्छा कार्य कर रहे हो अच्छा है आगे बढ़ते रहो।