Breaking News

कांचरौली में 1600 मीटर की दौड प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

तेजल ज्ञान करौली। कांचरौली में दिनांक 19 जुलाई रविवार को सुबह 5.00 बजे 1600 मीटर की दौड प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे प्रथम स्थान पर वीकेश सोलंकी महू दलालपुर, द्वितीय स्थान पर राजू राजपूत जटवारी सपोटरा, तृतीय स्थान पर छोटू चौधरी कलसाडा, चौथे स्थान पर रणसिंह महू, पांचवें स्थान पर विजय चौधरी महू रहे। आयोजित कमेटी द्वारा प्रथम स्थान को 1100 रूपये, द्वितीय स्थान को 500 रूपये, तृतीय स्थान को 250 रुपये, चौथे स्थान को 150 रुपये, पांचवें स्थान को 101रूपये नगद पुरस्कार व शील्ड व साफा पहनाकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली, बिशिष्ट अतिथि एनएसयूआई यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष सत्येंद्र उर्फ सानू सोलंकी महू, भीमसिंह बाबू जी रहे और आयोजित कमेटी के सदस्य रितिक बैनीवाल, धीरज बैनीवाल, नरेश बैनीवाल, सचिन सोलंकी, दुर्गेश बैनीवाल भी मौजूद रहे।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …