तेजल ज्ञान सवाईपुर (शोभाराम तोगड़ा)। जारी हुए 12वीं कला वर्ग बोर्ड के परिणामों में प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारी इसी में सवाईपुर क्षेत्र के विद्यालयों में भी बेटियां अव्वल नंबर पर रही, जहां किसान की बेटियां ने विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया। सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कान्दा मे 12 वी कला बोर्ड परीक्षा का परिणाम मे विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
छात्रा किसान की बेटी माया कुमारी जाट ने सबसे अधिक 90% अंक हासिल किये। प्रधानाचार्य अशोक कुमार श्रोत्रिय ने बताया की विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय में कुल 28 छात्र-छात्राओं ने परिक्षा दी। जिसमें 22 फस्ट डिवीजन व 6 सैकड़ डिवीजन पास हुए। विद्यालय की छात्रा माया कुमारी जाट ने 90 प्रतिशत, टीना शर्मा ने 82.80 प्रतिशत, पुष्पा वैष्णव ने 81.40 अंक व छात्र पिन्टु जाट ने 83.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। माया जाट ने बताया की वही अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व भाई तथा प्रधानाचार्य अशोक श्रोत्रिय व गुरुजनों को दिया। वही आगे चल कर आरएएस बनना चाहती है। माया कहती हैं कि मेहनत का जज्बा हो तो सफलता कि सी कमी की मोहताज नहीं होती, माया के पिता भैरूलाल जाट एक साधारण किसान है तो माता शायर देवी ग्रहणी है, फिर भी उन्होने अपनी बेटी को आगे बढ़ने में कोई कसर नही रहने देना चाहते हैं। ग्रामीणों ने बताया की प्रधानाचार्य श्रोत्रिय के आने के बाद विद्यालय में बहुत बदलाव व विकास हुआ है।
विद्यालय में सबसे अधिक अंक हासिल कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। में मेरी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता भाई व प्रधानाचार्य अशोक श्रोत्रिय तथा गुरुजनों को देना चाहती हु, में आगे जाकर आरएएस बनना चाहती हु।
छात्रा माया कुमारी जाट
विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। माया जाट ने सबसे अधिक 90% अंक प्राप्त किये, अन्य विद्यार्थीयों ने भी अच्छा परिणाम दिया। इसमे विद्यालय स्टाप का बधाई पात्र है।
कान्दा प्रधानाचार्य अशोक कुमार श्रोत्रिय