Breaking News

1600 मीटर दौड प्रतियोगिता मे, वीरू जाट रहा प्रथम स्थान पर

तेजल ज्ञान सूरौठ(करतार सिंह चौधरी)। हीरा फार्म हाउस टोल प्लाजा धंधावली पर शनिवार को सुबह 5.00 बजे 1600 मीटर की दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे प्रथम स्थान पर वीरू जाट उटारदा नदबई, द्वितीय स्थान पर वीकेश सोलंकी महू दलालपुर, तृतीय स्थान पर रणसिंह सोलंकी महू दलालपुर, चौथे स्थान पर विश्वेन्द्र जाट क्यारदा कला, पांचवें स्थान पर बन्टी जाट चुरारी रहे।

आयोजित कमेटी द्वारा प्रथम स्थान को 701 रूपये, द्वितीय स्थान को 500 रूपये, तृतीय स्थान को 300 रुपये, चौथे स्थान को 300 रुपये, पांचवें स्थान को 300 रूपये नगद पुरस्कार व शील्ड व साफा पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता मे अतिथि के रूप में समाजसेवी दलवीर चौधरी, सुरेंद्र जाट, नाहरसिंह डागुर, रामाधार डागुर, अजब पहलवान निरंजन भांकर रहे। आयोजित कमेटी के सदस्य अरूण डागुर, रवि डागुर, करतार सिंह चौधरी, आकाश डागुर मौजूद रहे।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …