तेजल ज्ञान करौली। युवा जाट महासभा करौली द्वारा 1000 (एक हजार) पौधों लगाने का लक्ष्य को सफल बनाने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालपुर मे पौधारोपण किया गया। युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली के नेतृत्व मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में जामुन, करंज, गुलमोहर, अमरूद, कठेर, चमेली, अशोक, रातरानी, चांदनी शीशम, मोगरा आदि विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार दो दर्जन पौधेे लगाऐ गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने कहा कि जो भी पौधे लगाऐ गए हैं उनकी देखभाल के लिए स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक व समस्त स्टाफ व ग्रामवासियों द्वारा जिम्मेदारी ली गई। पौधे विद्यालयों मे इस लिए लगाऐ जा रहे है ताकि पेडों की देखभाल सही हो सके।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के प्रधानाध्यापक गोपाल लाल मीणा ने बताया है कि पेड हमारा जीवन है और प्रकृति सन्तुलन के लिए पेड़ लगाया जाना बहुत जरूरी है। धरा की हरियाली के लिए पौधारोपण करना जरूरी है, पेड हमे औषधि छाया फल और फूल प्रदान करते है के के चौधरी एवं नाहर सिंह डागुर ने बताया ने कि पौधे पर्यावरण का सन्तुलन बनाये रखते हैं। प्रकृति सन्तुलन के लिए पेड़ लगाया जाना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के प्रधानाध्यापक गोपाल लाल मीणा, युवा जाट महासभा के प्रदेश सचिव के के चौधरी, युवा जाट महासभा करौली जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली, युवा जाट महासभा हिण्डौन तहसील अध्यक्ष ओमवीर चौधरी, नाहर सिंह डागुर, जीतेन्द्र कुमार, शिक्षक साहब सिंह राजपूत, अशोक मीना, नेहा गुप्ता, भगत सिंह बेनीवाल, विक्रम सिंह, आदर्श युवा जाट महासभा करौली जिलाध्यक्ष माधव बैनीवाल, आलोक देशवाल, रामाधार पटैल, अरूण जाट, दीपक चौधरी, राजवीर आदि मौजूद रहे।