Breaking News

प्रदेशाध्यक्ष विलास पटेल के निवास पर, जाट समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

🌻🌻 आत्मीय मुलाकात 🌻🌻

तेजल ज्ञान इंदौर। विलाश पटेल समाज के प्रति एक ऐसी सोच लेकर चलते है की हमारा समाज ज्यादा से ज्यादा तरक्की करें। यदि व्यक्ति की सोच अच्छी है तो उसके जीवन में सबकुछ अच्छा ही होगा। कर्मों का बंधन सोच के माध्यम से बंधता है। समाज में अगर कोई आगे बढ़ता है तो मन में ईर्ष्या मत लाओ। जहां ईर्ष्या नहीं प्रसन्नता होती है तो वह घर ओर समाज स्वर्ग के समान होता है। आज तक विलाश पटेल के निवास स्थान पर जो भी समाजसेवी गया हो वह मध्यप्रदेश का हो या बहार का समाजसेवी हो विलाश पटेल ने उनका हमेशा से ही स्वागत करते आ रहे है। ओर आज इसी कड़ी में एक जाट समाज का प्रतिनिधि मंडल ने अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल के निवास पर की मुलाकात

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल द्वारा सभी अतिथियों का पगड़ी बांधकर एवं जाट महासभा की स्मृति चिन्ह व पीली पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया।

इस आत्मीय मुलाकात के दौरान कई सामाजिक मुद्दों एवं संगठन का ओर अधिक विस्तार करने पर चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने विलास पटेल के द्वारा कीए जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रंशसा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति समाजसेवा में धन या समय कोई एक चीज खर्च कर सकता है लेकिन आपके द्वारा समाजसेवा में धन औऱ समय दोनो खर्च किया जा रहा है जो सराहनीय है। सभी सदस्यों ने विलास पटेल को स्वागत सम्मान एवं समाज सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर सिवनी मालवा क्षेत्र के उन्नत किसान एवं मंडी अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, राजेन्द्र डुडी हरदा, जगदीश पटेल सेवलिया (माँ नर्मदा की परिक्रमा करने वाले यात्रियों की सेवा करने वाले),अखिल भारतीय जाट महासभा होशंगाबाद युवा जिला अध्यक्ष परमानन्द पटेल, हेमराज पुनिया आदि सामाज बन्धु उपस्थित रहे। यह जानकारी अर्जुन भाकर
प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश द्वारा प्राप्त हुई।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …