तेजल ज्ञान हरदा से (पत्रकार धनंजय जाट की रिपोर्ट)
गौ रक्षा व अपने वचन के प्रति प्राण न्योंछावर करने वाले लोकदेवता श्री सत्यवादी तेजाजी महाराज के बलीदान दिवस “तेजा दशमी” के पावन पर्व पर हरदा में जाट समाज के युवाओं द्वारा तेजाजी चौक पर तेजाजी के प्रतीक चिन्ह पर माल्यार्पण कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नारे लगाते हुए एक दूसरे को तेजा दशमी की बधाई दी।
इसके पश्चात हंडिया में तेजाजी मंदिर पहुंच कर तेजाजी महाराज की जाट युवाओं द्वारा महा आरती की गई एवं उपस्थित सभी भक्तों को प्रसादी वितरण की गई एक समय के लिए तेजाजी मंदिर तेजाजी के जयकारों से गूंज उठा जय हो वीर तेजाजी की जय हो वीर तेजाजी की के साथ तेजाजी महाराज के कई जयकारें जाट युवाओं गर्मजोशी के साथ लगाए।
आपको बता दें कि हरदा क्षेत्र के जाट युवा भाई एवं आसपास के क्षेत्र सहित समस्त जाट भाइयों द्वारा तेजाजी महाराज की दशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
वही जाट युवाओं ने बताया कि तेजाजी अपनी वचनबद्धता और गौ-रक्षा के लिए युगों-युगों तक भारतीय इतिहास में याद किये जायेंगे और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा देते रहेंगे। इस मौके पर संदीप पटेल, रामेश्वर रिणवा, रामेश्वर जेवलिया, ओमजी घटियाला, संतोष लामरोड, बलराम जाखड़, जीवन भाई गोलिया, राजू रिणवा, सुभाष शर्मा, राजेश भाई यादव, संजय लोकवानी, सुदीप बेड़ा, धर्मेंद्र जाजड़ा, सोनू बढ़ियार, नरेंद्र कस्बा, अनिल डूडी, राहुल पूनिया, कन्हैया भारी, राजेश सांगवा, हुकम टाडा एवं सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।