Breaking News

शहीद रामचंद्र ऐरवाल के नाम किया विजय जाट ने अपना जन्मदिन

विजय जाट ने अपने जन्मदिन के मौके पर बांगर में बनवाया शहीद स्मारक

तेजल ज्ञान देवास (हरिराम मुण्डेल)। युवाओं को सन्देश देने वाला अनूठा कार्यक्रम ग्राम बांगर के पूर्व सरपंच ओम प्रकाश जाट के पुत्र विजय जाट ने आयोजित किया। उन्होंने अपने जन्मदिवस पर ग्राम बांगर में अमर शहीद रामचंद्र जी ऐरवाल शहीद स्मारक का निर्माण मुख्य अतिथि कैलाश चांदावत, दिनेश तेजरा, श्रीपाद कुलकर्णी, सत्यनारायण वर्मा, महेश चौहान, कपिलसिंह पंवार, शहीद रामचंद्र के पिता अम्बाराम ऐरवाल, ग्राम के वरिष्ठ बाबूलाल जाट (पूर्व सरपंच), ओमप्रकाश जाट (पूर्व सरपंच), तूफानसिंह परमार ( सरपंच ) विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विजय जाट द्वारा संदेश दिया गया कि देश के शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह शहीद स्मारक क्षेत्र के युवाओं को शहीदों की याद व उनमें देश भक्ति का जोश भरता रहेगा।

उन्होंने कहा कि 13 मई 2007 को जम्मू – कश्मीर के बारामुला मिलेट्री पुलिस चौकी पर आतंकियों ने हमला किया, उस आतंकी मुठभेड़ में लड़ते हुए माँ भारती का सपूत रामचंद्र शहीद हो गया और उसका साथी विनोद घायल हो गया। बांगर की मिट्टी में जन्में अमर शहीद रामचंद्र देश के लिए समर्पित हो गए।

उनकी शहादत को बांगर और आसपास का क्षेत्र कभी भूल नहीं सकता है। यह शहीद स्मारक सदैव ही उनकी याद दिलाता रहेगा, जिससे युवाओं में देशभक्ति का जज्बा बढ़ेगा। शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर देश के अमर शहीद रामचंद्र जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर श्री दत्त युवा मंडल बांगर के सभी सदस्य एवं क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कपिल सिंह पंवार द्वारा किया गया एवं आभार बाबूलाल जाट (पूर्व सरपंच) ने माना।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …