तेजल ज्ञान धनंजय जाट। अखिल भारतीय जाट महासभा राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह जाट की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर बलराम पटेल दावढा़ (सेवलिया) को किया नियुक्त। इसी के साथ समाज के वरिष्ठजनों ने बलराम पटेल का हार फूल माला पहना कर स्वागत कर बधाई दी।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह जाट, विलाश पटेल, इंद्रपाल सिंह मलिक, लक्ष्मी नारायण पटेल, संतोष सेवलिया, सदा पटेल, जयंत पटेल, अनिल भाई, पत्रकार धनंजय जाट आष्टा आदि मौजूद थे।