Breaking News

दलित समुदाय को नाराज़ नहीं करना चाहिएः राजिन्दर सिंह बडहेड़ी

रेत माफ़िया एवं केबल माफ़िया से तंग हैं ज़िमींदार व आम नागरिक; बादल, बरिन्दर ढिल्लों का नाम भी शामिल, उच्च-स्तरीय जांच करवाने की आवश्यकता, साधु सिंह धर्मसोत को भी असतीफ़ा देना चाहिए, दलित समुदाय को नाराज़ नहीं करना चाहिएः राजिन्दर सिंह बडहेड़ी

तेजल ज्ञान चंडीगढ़। ऑल इण्डिया जट्ट महासभा के राष्ट्रीय डैलीगेट व पंजाब मण्डी बोर्ड के निदेशक राजिन्दर सिंह बडहेड़ी ने आज पुनः यह मांग दोहराई कि पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिन्दर सिंह ढिल्लों का नाम रेत माफ़िया व केबल माफ़िया में सुखबीर बादल का नाम आ रहा है। रेत माफ़िया में बरिन्दर ढिल्लों, 4 मंत्रियों, 37 विधायकों – जिन में कांग्रेस, अकाली दल – बादल एवं आम आदमी पार्टी के विधायकों के अतिरिक्त बादल दल के शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सदस्यों, पुलिस अधिकारियों का नाम भी आ रहा है। इसके कारण रोपड़ व मोहाली ज़िले के निवासी अत्यंत परेशान हैं। माफ़िया के इस व्यापार में सभी राजनीतिक दल सम्मिलित है। मुझे इस संबंधी जानकारी इस लिए है क्यों मैंने स्वयं माईनिंग की ठेकेदारी की है तथा यह कार्य छोड़ा ही इस लिए था क्योंकि इस व्यवसाय में ग़लत कारोबारी दाख़िल हो चुके थे। केबल माफ़िया में बादलों का नाम नम्बर-एक पर आ रहा है। श्री बडहेड़ी, जो कैप्टन अमरिन्दर सिंह के 1984 से लेकर अब तक कट्टर समर्थक हैं, जब कैप्टन ने आप्रेशन ब्लू-स्टार के विरोध के कारण कांग्रेस एवं लोक सभा की सदस्यता छोड़ कर आए थे। अब श्री बडहेड़ी ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को निवेदन किया है कि वह जांच करवाएं ताकि जनता की रेत माफ़िया व केबल माफ़िया के हाथों हो रही लूट का पर्दाफ़ाश किया जा सके तथा आरोपियों को दण्ड मिल सके तथा जनता को न्याय मिल सके। मुख्य मंत्री सदैव ग़लत कार्यों का विरोध करते आए हैं। इस संबंधी पंजाब की जनता को पूर्ण विश्वास है। वह विश्वास बरकरार रहना चाहिए। साधु सिंह धर्मसोत को स्वयं ही अस्तीफ़ा दे देना चाहिए। जब तक वह छात्रवृत्ति घोटाले की जांच से निकल नहीं जाते। उन्हें मंत्री पद त्याग कर जांच-रिपोर्ट की प्रतीक्षा करनी चाहिए – यह दलित लोगों की मांग है।

The landlords and ordinary citizens are fed up with sand mafia and cable mafia. The names of Badals, Barinder Dhillon also involved. High level investigation essential. Sadhu Singh Dharamsot should also resign. Dalit community should not be offended: Rajinder Singh Badheri

Rajinder Singh Badheri, National Delegate of All India Jatt Maha Sabha and Director, Punjab Mandi Board reiterated this demand today. The name of Barinder Dhillon, the Youth Congress President is also echoing in Sand Mafia and Sukhbir Badal’s name coming in Cable Mafia. Therefore, the names of Barinder Dhillon, 4 Ministers, 37 MLAs including Congress, Akali Dal Badal and Aam Aadmi Party MLAs besides members of Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee of Badal Dal, police officers are also mentioned. The residents of Ropar and Mohali districts are very disturbed. Hence, All political parties are involved in the mafia.

I know all about this because I myself did the mining contract and quit the job because the wrong businessmen had entered the job. Badals are number one in the cable mafia. Mr. Badheri, who has been a staunch supporter of Capt. Amarinder Singh since 1984; when Capt. Amarinder Singh resigned from Congress and Lok Sabha due to opposition to Operation Blue Star. Now Badheri has requested the Chief Minister Capt. Amarinder Singh to conduct an inquiry, so that the sand mafia, cable mafia and their looting of the masses can be exposed. and The people of Punjab are confident that the Chief Minister has always opposed wrongdoings so that the looting of cable mafia can be exposed and the culprits can be punished and justice done to the people. This level of confidence must be maintained. Sadhu Singh Dharamsot should resign himself till he is cleared from the probe into the Scholarship scam. He should step down as a minister and wait for the report of the probe. This is the demand of the Dalit people.

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …