तेजल ज्ञान चण्डीगढ़ः
ऑल इण्डिया जट्ट महासभा के वरिष्ठ नेता, पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के कट्टर समर्थक तथा पंजाब मण्डी बोर्ड के निदेशक राजिन्दर सिंह बडहेड़ी ने पंजाब सरकार के उस निर्णय की प्रशंसा की है, जिसके अंतर्गत पंजाब सरकार के ख़ज़ाने की हालत ख़स्ता होने के कारण अधिकारियों हेतु मंहगी व बड़ी गाड़ियों के स्थान पर सस्ते व छोटे वाहन उपलब्ध करवाने की बात की गई है।
श्री बडहेड़ी ने कहा कि यह पूर्णतया दरुस्त, उपयुक्त व तर्कपूर्ण निर्णय है। उन्होंने कहा कि सरकारी फ़िज़ूल-ख़र्चियां कम करना एक अच्छा कदम है। बडहेड़ी ने मुख्य मंत्री को खर्च कम करने हेतु और भी उपयुक्त परामर्श देते हुए निवेदन किया कि जिन नौ विधायकों को सलाहकार बनाया गया है, उन्हें हटाया जाए। कैप्टन सन्दीप सन्धु राजनीतिक सचिव हैं, वह सक्रिय राजनीति में आ गए हैं तथा दाखा विधान सभा निर्वाचन क्षे़त्र के इन्चार्ज होने के कारण कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों में संलग्न हो गए हैं।
श्री बडहेड़ी ने कहा कि मुख्य मंत्री के आवास पर बिना काम के चार ओ.एस.डी. हैं, वे सरकारी ख़ज़ाने पर अनावश्यक बोझ हैं; उनकी छुट्टी कर दी जानी चाहिए। उनमें केवल सन्दीप बराड़ ही गंभीरतपपूर्वक कार्य करते हैं। श्री बडहेड़ी ने कहा कि मुख्य मंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार स्वयं ही त्याग-पत्र दे चुके हैं तथा अपने त्याग-पत्र की स्वीकृति की प्रतीक्षा में हैं। उनका त्याग-पत्र भी स्वीकृत कर लिया जाए।
श्री बडहेड़ी ने आगे कहा कि इस प्रकार पंजाब सरकार के ख़ज़ाने को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव श्री तेजवीर सिंह व विशेष प्रमुख सचिव श्री गुरकीरत कृपाल सिंह दोनों ही अत्यंत होनहार व ईमानदार अधिकारी हैं तथा मुख्य मंत्री कार्यालय का कामकाज विश्वसनीयतापूर्वक संभालने हेतु समर्थ हैं।
श्री बडहेड़ी ने कहा मि मैं एक किसान होने के नाते किसानों का दर्द भली-भांति समझता हूं। कैप्टन साहिब मुख्य मंत्री के साथ-साथ ऑल इण्डिया जट्ट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। इसी लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह किसानों के मसले हल करवाने हेतु शीघ्रतया प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करने संबंधी कार्यवाही करें तथा किसानों की मांगें मनवाने हेतु दबाव बनाएं। श्री बडहेड़ी ने कहा कि आज कैप्टन अमरिन्दर सिंह के इलावा अन्य कोई ऐसा नेता दिखाई नहीं दे रहा, जो किसानों की कठिनाईयों व समस्याओं का समाधान करवाने हेतु सक्षम हो।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …