तेजल ज्ञान पचोर। अत्यंत दुखद खबर नहीं रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजगढ़ जाट महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री आनंदी लाल जाट ग्राम आगर मलावर श्री आनंदी लाल एक दबंग नेता किसान मजदूर एक आवाज थे वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे कोरोना के कारण चिरायु हॉस्पिटल भोपाल में हम सब को छोड़ कर चले गए आनंदी लाल जी जाट की कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी राजनीति में सामाजिक रूप मैं श्री आनंदी लाल जी छात्र जीवन से ही सक्रिय रहे और राजगढ़ जिले में अपना नाम स्थापित किया श्री आनंदी लाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार 2 पुत्र तीन पुत्रियां भाई बंधु नाती पोता पत्नी सहित सभी को छोड़ कर चले गए श्री आनंदी लाल के असमेस चले जाने से उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी श्री नंद लाल के दुखद निधन पर जाट समाज के सभी संगठन के लोगों ओर राजनीतिक लोगों ने श्रद्धांजलि, शोक संवेदनाएं प्रकट की प्रमुख रूप से कमल पटेल कृषि मंत्री, विलास पटेल प्रदेश अध्यक्ष जाट महासभा, राजेंद्र सिंह जाट राष्ट्रीय सचिव जाट महासभा, अनिल पटेल हरदा, रामेश्वर रिणवा, बलराम पटेल सेवलिया, बिहारी लाल मंत्री, राधेश्याम मारसाहब, करण जाट, मोहन जाट, गोपाल सिंह धोलिया, जयराम पटेल, रामकिशन पटेल, मांगीलाल पटेल, गिरीश भंडारी, राम गोयल, संजय चौधरी, राजेंद्र चौधरी, संतोष ठाकुर, गजराज सिंह जाट, मलखान सिंह जाट, मलूक सिंह राणा, रणधीर सिंह रोहन, बाबूलाल चौधरी, श्रीमती अयोध्या गोदारा, लक्ष्मण सिरोही, भूपेंद्र राणा, संजय राणा, दिनेश जाट, महेंद्र जाट, रघुराज राणा, अरुण विजयवर्गी, देवेंद्र पाराशर, अमित बंसल, गिर्राज बनवारी, आनंद, अमन, दिनेश जाट प्रदेश भर के जाट समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
राजनीति में कांग्रेस पार्टी के दिग्विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रियव्रत सिंह, जयवर्धन सिंह, नारायण सिंह, आमलावे प्रकाश पुरोहित, बापू सिंह तंवर, रामचंद्र दांगी, पुरुषोत्तम दांगी, डॉ भरत वर्मा, बलराम सिंह गुर्जर, सीताराम लहरी, नीलू दुबे सहित जिले भर के कांग्रेश जिन्होंने शोक संवेदना प्रकट की समाजजनों और जिन लोगों ने परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की श्री जाट को स्वर्ग लोक में स्थान दें और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।