Breaking News

अमला मज्जू प्राचीन श्री राम मंदिर में श्री सीताराम एवं महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं भंडारे का हुआ आयोजन

तेजल ज्ञान सीहोर, धनंजय जाट। ग्राम आमला मज्जू में 26 नवंबर 2020 से चल रही श्री प्राचीन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं महायज्ञ का हुआ समापन महायज्ञ पूर्ण आहुति आरती श्री राम मंदिर जाट समाज समिति आमला मज्जू अध्यक्ष बाबूलाल जाट अयोध्या बाबूलाल जाट, वसु बाई शोभाराम लटियाल, माया राजाराम लटियाल, चामू बाई हीरालाल पचार, प्रेम बाई भुजराम जी पचार, मंजू राजेश पचार, सुमन रामचंद्र पटेल, पूजा राजेश बेनीवाल, शिवानी विशाल हजारी गोलिया द्वारा की गई
भगवान भोलेनाथ, श्री राम जी, लक्ष्मण जी, सीता जी, हनुमान जी, गणेश जी, तेजाजी महाराज एवं शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तजन बड़ी ही धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा श्री राम मंदिर जाट समाज समिति द्वारा संपन्न की गई जिसमें ध्वज चढ़ाने, कलश चढ़ाने, प्राण प्रतिष्ठा एवं भगवान के समक्ष भोग लगाने आदि आयोजन संपन्न हुए।

जिसमें सर्वप्रथम राम मंदिर जाट समाज समिति अामला मज्जू अध्यक्ष बाबूलाल जाट पुत्र पत्रकार धनंजय जाट द्वारा भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई एवं कलश भागीरथ जी पचार द्वारा चढ़ाया, वीर तेजाजी महाराज, शिव परिवार, गणेश जी, लक्ष्मण जी, हनुमान जी, सीताजी, दुर्गा जी आदि की प्राण प्रतिष्ठा देवाजी बेनीवाल, शोभाराम लटियाल, रामचंद्र लटियाल, राजाराम लटियाल, रामचंद्र पटेल, रेेवाराम लटियाल, मांगीलाल पचार द्वारा की गई इसके पश्चात भगवान के पट मुन्ना लाल पांचापूरा द्वारा खोले गए, भोग रेवाराम लटियाल द्वारा लगाया गया एवं प्रथम आरती रेवाराम खोजा द्वारा की गई वही ध्वज हजारी गोलीया द्वारा चढ़ाया गया।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …