तेजल ज्ञान इंदौर। (दुःखद समाचार)
अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि इंदौर लोकायुक्त टीआई श्री विजय जी चौधरी के चाचा जी श्रध्देय श्री जगमोहन सिंह जी (पूर्व विधायक छबड़ा) ग्राम निमोदा जिला बारां (राजस्थान) का देवलोकगमन हो गया है।
आप एक बहुत ही भले व सेवाभावी व्यक्ति थे। आप राजस्थान की राजनीति के एक जाने माने नाम थे।आपने राजनीति में रहकर जनता के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। जो सदैव याद किये जायेगें। वेसे आपका पूरा परिवार ही देश की सेवा में समर्पित है क्योंकि आपके परिवार के कई सदस्य पुलिस में और सेना में कार्यरत है। आपने और आपके परिवार ने हमेशा देश सेवा को ही पहली प्राथमिकता दी है।श्री जगमोहन सिंह जी का यू अचानक चले जाना हम सब के लिए अपूर्णीय क्षति है।
अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करती है औऱ ईश्वर से प्रार्थना करती है कि उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दे।
ॐ शांति ॐ