वधु पक्ष से दोनों दूल्हे बिना दहेज दुल्हनो को लेकर पहुँचे अपने घर
तेजल ज्ञान कुचामन सिटी। (दिनेश कड़वा, ब्यूरो नागौर)
क्षेत्र में पिछले एक महीने से कोरोनाकाल मे शादी ब्याह की काफी धूम है। वैसे इस बार कोरोना संक्रमण महामारी के कारण मुँह पर मास्क, हाथों को सेनेटाइजर करके तथा सोशल डिस्टेंस के साथ शादी समारोह आयोजित हो रहे है। इसी बीच जाट समाज के दो परिवारों ने इस कोरोनाकाल व आर्थिक मंदी में सामाजिक बुराइयों को त्यागते हुए बिना दहेज शादी समारोह सम्पन किया। जानकारी के अनुसार मुकेश किरडोलिया ने बताया कि नाथूराम पुत्र चौखाराम ग्राम नंगवाड़ा जिला नागौर ने अपने दोनों बेटे महेंद्र व राजेन्द्र का विवाह मदनलाल पुत्र गुमानाराम ग्राम मुंडवाड़ा,जिला सीकर की बेटियां सुमन तथा ममता के साथ सम्पन किया।
इस मौके पर वर पक्ष द्वारा वधु पक्ष से कोई दहेज नही लिया गया। दोनों ही परिवारों के आपसी सामंजस्य व सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में अच्छी पहल की। विशेष तौर पर देखा जाये तो वर पक्ष के दोनों ही युवकों ने दहेज के लिये मना कर दिया और मात्र एक रुपये व नारियल के साथ अपनी जीवन संगिनी के साथ सात फेरे लेते हुए जीवन भर साथ निभाने की रस्में निभाई। जाट समाज के इन दोनों परिवारों ने इस कोरोनाकाल में बिना दहेज शादी सम्पन करके आमजन में अच्छा सन्देश दिया है।