तेजल ज्ञान। समाजसेविका विजयवती चौधरी और समाजसेवक महेंद्र सिंह खोखर ने बढ़ाया जाट समाज का मान। विशंभरा चैरिटेबलट्रस्ट (फाउंडर चेयरमैन) (आंध्रप्रदेश भारत) की ओर से आयोजित आज प्रोग्राम में राजस्थान के समाजसेवी महेंद्र सिंह खोखर और समाजसेविका शिक्षिका विजयवती चौधरी को सम्मानित कर राजस्थान का गौरव बढ़ाया।
पोट्टी श्रीरामुलु इंटरनेशनल बेस्ट सर्विस अवार्ड 2020
के लिए आदरणीया विद्या स्वर्णा कुमारी जी विशंभरा चैरिटेबल ट्रस्ट (फाउंडर चेयरमैन) (आंध्र प्रदेश भारत)
पोट्टि श्रीरामुलु (तेलुगु : పొట్టి శ్రీరాములు; 16 मार्च 1901 – 15 दिसम्बर 1952) भारत के एक क्रांतिकारी थे। मद्रास राज्य से अलग आंध्र प्रदेश राज्य के निर्माण की मांग को लेकर उन्होने आमरण अनशन किया। कोरोना संकट में गरीब जरूरतमंदों को जागरूक कर भोजन उपलब्ध करवाना मास्क वितरण करना सैनिटाइज करवाना किसानों के साथ आम व्यक्ति की आवाज उठा कर अपनी ओर से हर संभव मदद कर रही है इससे पहले समाजसेवी महेंद्र सिंह खोखर को 100 संस्थाओं ने सम्मानित किया।
एक किसान पुत्र ने भारत में हर जगह किसानों का सम्मान बढ़ाया दूसरी ओर समाजसेविका विजयवती चौधरी को 50 संस्थाओं ने सम्मानित कर नारी शक्ति को गौरवान्वित किया विजयवती चौधरी ने राजस्थान की नारी शक्ति को आगे आने के लिए प्रेरित किया चौधरी ने गरीब बच्चों को शिक्षा देने के साथ होने जरूरतमंदों की मदद के लिए कार्य किए जा रहे हैं राजस्थान के समाज सेवकों को सम्मानित करने पर राजस्थान की ओर से आंध्र प्रदेश संस्था का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया और साथ में सम्मानित करने वाली सभी संस्थाओं को तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई भविष्य में भी समाज के लिए कार्य करने वाले समाज सेविकाओं का ऐसे ही सम्मान कर हौसला बढ़ाते रहें।