किसानों के मसीहा व पूर्व नावां विधायक स्व.रामेश्वरलाल चौधरी की पौत्री ने तिसरी पीढी के रूप में प्रधान की कुर्सी सम्भाली
तेजल ज्ञान कुचामनसिटी – दिनेश कड़वा
कुचामन पंचायत समिति के इतिहास में एक और रिकार्ड स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। सन् 1959 के बाद पहली बार कुचामन पंचायत समिति में सबसे कम 22 वर्ष की आयु में प्रधान बनी है। जी हां नागौर जिले में किसानों के मसीहा, दबंग जाट नेता व पूर्व विधायक नावां स्व.रामेश्वरलाल चौधरी की पौत्री सविता चौधरी पुत्री विजयसिंह चौधरी अभी मह्ज 22 वर्ष की उम्र में पहली प्रधान बनी है।
जिन्होंने कुचामन पंचायत समिति में 12वें प्रधान के रूप में पदभार ग्रहण किया। आपकों बता दे इससे पूर्व सविता चौधरी के दादाजी स्व.रामेश्वरलाल चौधरी कुचामन पंचायत समिति के दो बार प्रधान 1965-1972, 1988-1991 तथा चार बार नावां विधानसभ क्षेत्र के विधायक रह चुके है।
वही सविता के पिता विजयसिंह चौधरी भी कुचामन पंचायत समिति के एक बार प्रधान 2010-2015 तक व नावां विधानसभा क्षेत्र में एक बार विधायक रह चुके है। नवनिर्वाचित सविता चैधरी ने पदभार ग्रहण करते ही बताया कि मे मेेरे दादाजी व पापा के पदचिन्हों पर चलते हुये क्षेत्र की जनता की सेवा करूगी। क्षेत्र में पानी, बिजली, सडक की समस्या को प्राथमिकता के साथ हल किया जायेगा। सविता चौधरी ने बीटेक करने के बाद राजनीति में उतरकर सेवा करने का जो मानस बनाया था उसमें राजनीति की पहली पारी में ही अच्छी शुरूवात कर दी।सविता ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि मे जब छोटी थी उस समय कुचामन पंचायत समिति में अपने दादाजी के साथ आई थी।
मुझे आज भी याद है। जब दादाजी हमे छोडकर गये थे तो हम उनके अधुरे सपनों को पूरा करने के लिये आज फिर से क्षेत्र की जनता के बीच सच्चे सेवाभाव से मौजूद है। में हमेशा उनके पदचिन्हों पर चलकर सच्ची लगन से सेवा करूगी। पदभार ग्रहण करते समय कार्यकारी विकास अधिकारी नानकराम सेवदा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व पूजा अर्चना के बाद सविता ने अपनी मम्मी संतोष चैधरी से आर्शिवाद लिया। संतोष चौधरी ने बेटी सविता चौधरी का माल्यार्पण कर प्रधान की कुर्सी पर पदभार की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर आशिष चौधरी का भी स्वागत किया। पदभार ग्रहण के समय जीवणराम जाखड, सोहनलाल सुण्डा, जवाहरसिंह कडवा, सुरेश कडवा, पंकज रूलानिया, भवंर चौधरी, नारायणसिंह, अमित भाखर, कमल कडवा, मनोज मण्डा, राजूराम कुल्डियां, गोपाल आईथान, पंचायत समिति कार्यालय के समस्त कार्मिक, ग्रांम विकास अधिकारी व गणमान्य नागरीक उपस्थित रहे।