तेजल ज्ञान मथुरा (डॉ कृष्ण पालसिंह तेवतिया)। चौधरी चरण सिंह जी के 118 वे जन्मदिन के अवसर पर जाट जनचेतना महासभा द्वारा माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन नेवी रिसोर्ट भरतपुर रोड मथुरा पर संपन्न किया गया। इसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण द्वारा चौधरी चरण सिंह जी के जीवन काल पर प्रकाश डाला।
डॉक्टर कृष्ण पाल सिंह तेवतिया (संस्थापक सदस्य; जाट जनचेतना महासभा) द्वारा बताया की किस प्रकार चौधरी साहब मात्र 34 वर्ष की आयु में छपरौली विधानसभा से चुने गए एवं उम्रभर अपनी विचारधारा पर अडिग रहकर सौम्य पूर्ण कार्य को अंजाम दिया। सभा में मुख्यत: रामपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, बनवारी सिंह, अनुराग चौधरी, नंदकिशोर आदि उपस्थित रहे एवं अपने अपने विचार व्यक्त किए।