तेजल ज्ञान भीलवाड़ा (शोभाराम तोगड़ा)
राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेतृत्व में सभी किसानों द्वारा किसान आंदोलन में सहमति देते हुये विशाल ट्रेक्टर रैली निकाली गई।
जानकारी देते हुये नशा मुक्ति आंदोलन संयोजक नारायण लाल भदाला ने बताया कि दो महीने से दिल्ली में अपने हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों के आंदोलन को मजबूत करने के लिये 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भीलवाड़ा शहर में किसानों की ट्रेक्टर रैली निकाली गई, जिसमें शहर के आस पास के गांवों से 250 ट्रेक्टरों ने इस रैली में भाग लिया। रैली से पहले सभी वक्ताओं ने किसानों के हित में कानून ना होने से सरकार को कोसा। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भवानीराम नागा की अध्यक्षता में यह रैली निकाली गई।
शोभाराम तोगड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब देश का किसान जाग चुका है, अपने हक के लिये हद पार तक लड़ाई के लिये तैयार है।
रैली तेजाजी मंदिर कुवाड़ा से शुरू होकर मोतीबाव जी, सांगानेरी गेट, श्रीगेस्ट हाउस, अजमेर चैराया से होकर गायत्री आश्रम, सुखाड़िया सर्कल, कोटा बाईपास से पुनः तेजाजी के स्थान पर पहुंची, 3 घंटे चली किसानों की इस रैली का जगह-जगत भव्य स्वागत हुआ। गांवों से आये किसानों की अनुशासित रैली की चर्चा शहर के गलियारों में हुई।
रैली में हीरालाल भदाला, नन्दराम मण्डा, देवबक्ष जाट, सरपंच कालु बलाई, सरपंच राजु जाट, गणेश डोगीवाल, मोहन नागा, शंकर जाट, मांगीलाल जाट, अम्बालाल जाट, कालु तेली, हरिराम पुनिया, शंभू भदाला, गोपाल गोदारा, लक्ष्मीलाल रणवा, प्रकाश तेली, मनीष वर्मा, राजु जाट, कैलाश जाट, नारायण जाट सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
भवानीराम नागा
जिलाध्यक्ष (भीलवाड़ा)
हरणी कलां मोबा 63779 40030