तेजल ज्ञान रतलाम (कुसुम चाहर)। द्वादश ज्योतिर्लिंग की 12000 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर स्वामी 1008 नर्मदानंद जी महाराज का आज नगर प्रवेश हुआ।
इस मौके पर पूरे शहर में स्वागत मंच बनाकर स्वामी जी का अभिनंदन किया गया स्वामी श्री नर्मदानंद जी की भव्य शोभायात्रा शामिल होकर धर्म लाभ लिया।