केन्द्र सरकार सरेआम केन्द्रीय जांच एजेन्सियों का दुरुपयोग कर रही हैः बडहेड़ी
तेजल ज्ञान चण्डीगढ़ः
प्रमुख किसान नेता, ऑल इण्डिया जट्ट महासभा की चण्डीगढ़ इकाई के अध्यक्ष तथा महासभा के राष्ट्रीय डैलीगेट स. राजिन्दर सिंह बडहेड़ी ने पंजाब सरकार के नए वार्षिक बजट को पूर्णतया लोक-पक्षीय, विकास आधारित व राज्य के प्रत्येक क्षेत्र को अपने घेरे में ले कर आगे बढ़ने वाला बताया है। आज यहां जारी वकतव्य में उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्त्व वाली सरकार के चार वर्ष पूर्ण हो चुके हैं तथा बहुत से वायदे इस सरकार ने पूरे कर दिए हैं तथा शेष वायदे भी आगामी एक वर्ष के दौर पूरे किए जाने की आशा है।
स. बडह्रेड़ी ने केन्द्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि दिलजीत सिंह दोसांझ, तापसी पन्नू जैसे जो भी फ़िल्म कलाकार व सुखपाल सिंह खैहरा जैसे नेता किसान आन्दोलन के मुद्दे पर स्टैण्ड लेते हैं तथा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की नुक्ताचीनी करते हैं, तो उन पर इन्फ़ोर्समैन्ट डायरैक्टोरेट तथा आयकर विभाग अथवा सीबीआई के छापे डलवा दिए जाते हैं। ऐसे ही केन्द्रीय जांच एजेन्यिों व विभाग की बड़े स्तर पर दुरुपयोग किया जा रहा है।
स. बडहेड़ी ने यह भी कहा कि सुखपाल सिंह खैहरा पंजाब विधान सभा में विपक्ष अर्थात आम आदमी पार्टी के नेता की भूमिका बहुत बढ़िया ढंग से निभा रहे थे तथा सही मुद्दे उठा रहे थे परन्तु अरविन्द केजरीवाल को क्योंकि केवल कोई कठपुतली नेता ही चाहिए होता है, जो केवल ‘हां में हां’ मिलाता रहे, इसी लिए खैहरा को उस पद से हटाया गया था। स. बडहेड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में कभी कोई भूमिका नहीं रही। वह केवल दूषणबाज़ियों की राजनीति करती है।
स. राजिन्दर सिंह बडहेड़ी ने शिरोमणी अकाली दल को निशाने पर लेते हुए कहा कि बादलों ने कभी किसानों का एक पैसे का ऋण क्षमा नहीं किया। परन्तु अब सुखबीर सिंह बादल द्वारा वर्तमान लोक-पक्षीय सरकार की बिना वजह आधारहीन आलोचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब सरकार नहीं रही, तो सुखबीर बादल की ओर से ऐसी बातें की जा रही हैं।
स. बडहेड़ी ने यह भी कहा कि भाजपा का तो पहले भी पंजाब में कोई आधार नहीं था तथा अब उनकी केन्द्र सरकार ने किसान-विरोधी स्टैण्ड लेकर राज्य में स्वयं की पूर्णतया समाप्ति कर ली है। अब यह पार्टी पश्चिमी बंगाल में सरकार बनाने के सपने देख रही है परन्तु वहां की जनता ऐसा कभी नहीं होने देगी।