Breaking News

134 ए फर्जी फॉर्म भरवाने वालो व शिक्षा विभाग में बैठे फर्जी वेबसाइट चला पैरेंट्स को गुमराह करने वालो की जांच हो: सोकेेंद्र बालियान

तेजल ज्ञान। कैफे सेंटर द्वारा शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर प्रदेश और जिले में भरे जा रहे 134 ए के फर्जी फॉर्म, शिक्षा विभाग को सोकेंद्र बालियान ने दी थी शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी तो विभाग जागा, बोला की हा हो रहा गलत, अभी तक ऊपर से 134 ए प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है,वेबसाइट पर डाटा किसने डाला ये नहीं मालूम। जो पैरेंट्स फॉर्म भर रहे है वो वेबसाइट और डाटा ही गलत है: शिक्षा विभाग

हरियाणा के किसी भी प्राइवेट स्कूल में हर वर्ष निःशुल्क शिक्षा हेतू ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म निकलते है, जिससे गरीब पात्र बच्चे फ्री शिक्षा प्राप्त कर पाते है। अभी तक ऑफिशियल तौर पर कोई फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू नही हुई हैं, लेकिन जिले में सैकड़ों फॉर्म पैरेंट्स शिक्षा विभाग पुरानी वेबसाइट पर भरे जा रहे है, जिसमें फॉर्म भरने की तिथि 6 मार्च से 31 मार्च लिखी हुई है,विभाग ने यह वेबसाइट पर क्यों डाला, किसने डाला अभी तक इसका पता नहीं चला है लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते पैरेंट्स विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर रहे है। सोकेन्द्र बालियान ने कहा कि शिक्षा विभाग शिक्षा के मुद्दे पर गंभीर होकर बच्चो का कल्याण करे और पैरेंट्स से निवेदन किया कि वे अभी फर्जी वेबसाइट पर फॉर्म न भरे, आपका डाटा हाईजैक हो सकता है। जैसे ही फॉर्म शुरू होंगे संगठन द्वारा आमजन को सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। फिलहाल जो वेबसाइट पर फॉर्म भरे जा रहे है वो फॉर्म गलत और फर्जी है। उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा कि इस मामले पर वह संज्ञान ले और वेबसाइट पर 134 ए फॉर्म निकालने वाले और वेबसाइट चलाने वालो के खिलाफ उचित कार्यवाही करे और जल्द से जल्द पूरा schudle officially जारी कर 134 ए दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत करे।
बालियान ने जानकारी दी कि जो पैरेंट्स अपने पात्र बच्चो को नियम 134ए के तहत फ़्री शिक्षा दिलवाना चाहते हैं वो अपने जरूरी कागजात समय से पूरे कर ले अन्यथा बाद में कम समय में दस्तावेज न बनने से आपको फॉर्म में दिक्कत हो सकती है।

134 ए आवेदन के लिए दस्तावेज:-
1. तहसीलदार कार्यालय से वर्ष 2021 का आय प्रमाण पत्र जो 2लाख से अधिक आय का न हो
या BPL कार्ड ( आय प्रमाण पत्र या BPL कार्ड दोनों में से कोई एक होना चाहिए)
2. बच्चे या अभिभावक किसी एक का हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र
3. बच्चे का आधार कार्ड
4. बच्चा जिस स्कूल में पहले से पढ़ रहा है उस स्कूल का रिपोर्ट कार्ड (रिपोर्ट कार्ड के साथ बच्चे का SRN नम्बर)
5. बच्चा जिस स्कूल में पहले से पढ़ रहा है उस स्कूल का UDISE कोड
6. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
जरूरी सूचना;- उपरोक्त दस्तावेजों के साथ इस बार हो सकता है कि शायद faimly ID (परिवार पहचान कार्ड) नियम 134ए के आवेदन में जरूरी हो, इसलिए सब कुछ एडवांस में तैयार रखे।

उपरोक्क्त सभी दस्तावेजो की आवश्यकता 134ए के फॉर्म भरने में होगी। 134ए से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने व 134 ए व्हाट्स अप ग्रुप में जुड़ने के लिए वे सोकेंद्र बालियान से संपर्क कर सकते है। बालियान पिछ्ले करीब 10 वर्षों से लगातार निस्वार्थ पैरेंट्स बच्चो के लिए शिक्षा मुद्दो पर सरकार और शिक्षा विभाग से उनके हकों के लिए लड़ाई लड़ते रहे है।
धन्यवाद।
सोकेन्द्र बालियान- पैरेंट्स प्रतिनिधि एवं प्रदेश संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी, 2 जमा 5 मुद्दे जन आंदोलन 9812852243

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …