हंसकर झूल गया फांसी पर उसको नहीं मलाल था,,,, विद्यावति और किशनसिंह ने जना सिंघ सा लाल था।
अ. भा. जाट महासभा युवा इकाई प्रदेश सचिव पत्रकार धनंजय जाट 📲 77468-98041
तेजल ज्ञान दतिया- इंदरगढ मे अ.भा.जाट महासभा जिलाईकाई दतिया समिति द्वारा भगतसिंह जी का 90 वां वलिदान दिवस समारोह गायत्री गार्डन मे मनाया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि राजेन्द्रसिंह जाट पचोर (राष्ट्रीय सचिव) पधारे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर मलूकसिंह राणा (जिलाध्यक्ष ग्वालियर) व राघवेंद्रसिंह जाट पठा (जिला उपाध्यक्ष) सहित रमेश जाट आगरा उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज जाट ने की कार्यक्रम का संचालन कवि राणा भूपेंद्रसिं ने किया आभार रंजीतजाट ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के होनहार बच्चे/ बच्चियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे ग्वालियर डबरा दतिया से सामाजिक कार्यकर्ता भारीमात्रा मे उपस्थित रहे।
जिनमें नरेंद्र जाट भलका, संजयराणा फेसर, प्रीतमसिंह जाट खड़ौआ, करतारसिंह ऐरौनी, गोपालसिंह भलका, चरणसिंह कड़ूरा, सोनू जाट, मुकेश जाट, सतेन्द्र जाट जरौली, पुष्पेंद्र जाट बरा, कोकसिंह जाट बरा, रामाश्रय राणा खडौआ, तमोर जाट ऐरौनी, निर्पेन्द्र, निर्पालसिंह, रवि, ओंकारसिंह, दीपक पटेल, मुनेन्द्र जाट, रंजीत जाट भलका, आदित्यराणा, श्यामवीरसिंह, प्रिंस राणा ग्वालियर, भूराजाट, नागेंद्रजाट, रॉकी जाट, संजय जाट, भूपेंद्र जाट, पवनजाट, मुकुलजाट डबरा, सुमितबेरिया चीनौर, रामवीरसिंह मलौआ, चरणजीत जाट पचोखरा, सोनू जाट कड़ूरा, धर्मेंद्र जाट पचोखरा, संजयपहलवानसिंह राणा खड़ौआ, आशाराम जाट सिमिरिया, सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।