Breaking News

राजिन्दर सिंह बडहेड़ी के नेतृत्त्व में चण्डीगढ़ में खुशी के सुअवसर पर किन्नरों को देने हेतु शगुन दरें तय, इससे अधिक लेने हेतु कोई दबाव नहीं डाल सकेगा

तेजल ज्ञान चण्डीगढ़ः
चण्डीगढ़ की ‘सुपर कोआप्रेटिव हाऊस बिल्डिंग फर्स्ट सोसायटी लिमिटेड’ ने पंजाब व हरियाणा के इस राजधानी नगर में ‘थर्ड-जैण्डर’ (किन्नरों) हेतु विभिन्न सुअवसरों के लिए शगुन दरें तैय कर दी हैं; ताकि आम लोगों व थर्ड-जैण्डर को कोई परेशानी न हो। अब कोई भी समूह आ कर लोगों से इन दरों से अधिक शगुन की मांग नहीं कर सकेगा तथा न ही कोई कम भुगतान कर सकेगा। इस विषय पर आज प्रमुख किसान नेता व ‘चण्डीगढ़ सुपर कोआप्रेटिव हाऊस बिल्डिंग फर्स्ट सोसायटी लिमिटेड’ के अध्यक्ष राजिन्दर सिंह बडहेड़ी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई।

इस बैठक में आम लोगों को विशेष सुअवसरों व समारोह के समय आने वाली दिक्कतों संबंधी विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में सोसायटी के उपाध्यक्ष इन्जिनियर विनय मलिक, कोषाध्यक्ष इन्जिनियर पीसी शर्मा, सचिव विनीत अरोड़ा व सोसायटी कार्यकारिणी के सदस्यों कमलजीत कौर बराड़ व मनजीत कौर सैनी ने भाग लिया।

इस बैठक में चण्डीगढ़ क्षेत्र के ‘थर्ड जैण्डर महन्त’ को अदा की जाने वाली शगुन की राशियां तय की गईं, ताकि कोई उससे अधिक राशि की मांग न कर सके। ऑल इण्डिया जट्ट महासभा के चण्डीगढ़ राज्याध्यक्ष तथा महासभा के राष्ट्रीय डैलीगेट स. राजिन्दर सिंह बडहेड़ी ने इन दरों के विवरण भी दिए

यह शगुन दरें इस प्रकार हैंः
पौत्री के जन्म समयः 11,000 रुपए
पौत्र के जन्म समयः 21,000 रुपए
सुपुत्री के विवाह समयः 11,000 रुपए
सुपुत्र के विवाह समयः 21,000 रुपए

ननिहाल परिवार हेतु दरेंः
नातिन के जन्म समयः 5,100 रुपए
नाती के जन्म समयः 11,000 रुपए

स. राजिन्दर सिंह बडहेड़ी ने कहा कि इन तयशुदा शगुन दरों से अधिक राशि हेतु अब कोई दबाव नहीं डाल पाएगा क्योंकि कोरोना महामारी के कारण बहुत सारे लोग बेरोज़गार हो चुके हैं तथा व्यवसाय मन्दी में चल रहे हैं।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …