तेजल ज्ञान करौली। दिनांक 4 अप्रैल 2021 को वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन (रजि.) राजस्थान की ओर से जाट समाज प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जाट समाज से संबंधित इतिहास को लेकर प्रश्न पत्र जारी हुआ परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट पर अपने उत्तर दिए इस परीक्षा के लिए जिला करौली में मुख्य दो परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें प्रथम निर्मल हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहन नगर हिंडौन सिटी जिसमें 60 बच्चों ने परीक्षा दी इसी प्रकार विवेक पब्लिक विद्यालय शेरपुर में जिसमें 85 बच्चों ने परीक्षा दी।
फाउंडेशन के संस्थापक अजय चौधरी ने जानकारी दी कि इस परीक्षा को कराने का उद्देश्य जाट समाज के इतिहास को घर-घर पहुंचाना था इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को प्रशस्ति-पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे और प्रथम पांच को निम्नलिखित पुरस्कार दिए जाएंगे जिसमें प्रथम 11000, द्वितीय 5100, तृतीय 3100, चतुर्थ 2100 ओर पंचम 1100 है।
इस परीक्षा में दोनों सेंटरों पर 9-9 शिक्षकों और 1-1 परीक्षा प्रभारी लगाए गए जिनकी निगरानी में यह परीक्षा करवाई गई परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए जाट समाज के प्रबुद्धजनों ने बताया कि यह जाट समाज का एक सराहनीय काम है जिसको भविष्य में बड़े स्तर पर जाट समाज जिला करौली लेकर जाएगा। अंत में वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अजय चौधरी रेवई और जिला अध्यक्ष महेश रौत्रवाल सोमला ने सभी परीक्षार्थियों का आभार व्यक्त किया एवं परीक्षा प्रभारी और शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
परीक्षा प्रभारी-ओमवीर भाकर धंधावली
शिक्षक – वीरेन्द्र जाट क्यारदा खुर्द, जतन डागूर सोमली, तेजराम विजयपुरा, संतोष डागुर सोमली, मेघराज मेघराज सोलंकी शाहपुरा, भूपेंद्र इंदौरिया धूर्सी, हितेश रौत्रवाल सोमला, जगदीश डागुर शेरपुर इत्यादि मौजूद रहें।
सहयोगी – राजेन्द्र बेनीवाल प्रधानाध्यापक निर्मल हैप्पी स्कूल, रामप्रकाश डागुर निदेशक विवेक पब्लिक स्कूल, धर्मेन्द्र लहकोडिया बरगमा, उदय पाली, इत्यादि।