Breaking News

सुरेन्द्र मोहन मूण्ड नेअपने शौर्य और वीरता का लोहा मनवाया

तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर सीकर)। राजस्थान कांवट घसीपुरा शौर्य दिवस पर गांव घसीपुरा कांवट खंडेला सीकर राजस्थान के वीर जवान सुरेन्द्र मोहन मूण्ड की शौर्य दिवस पर शौर्य की कहानी रामजन्म भूमि अयोध्या मे 5 जुलाई 2005 को 5 आतकंवादियों ने हमला किया था उन सभी को मुठभेड़ में मार गिराया था।

उनका उद्देश्य था रामजन्म भूमि को नुकसान पहुंचाना जिससे देश में हिन्दू – मुस्लिम मे झगड़ा हो और देश में अराजकता फैल जाए सुरेन्द्र मोहन मूण्ड की वहां डयूटी थी इनकी टीम ने सभी को मार गिराया था सुरेन्द्र मोहन मूण्ड के शौर्य और वीरता की वजह से इनको राष्ट्रपति वीरता मेडल से सम्मानित कर इनकी वीरता का गौरव बढ़ाएं इनके शौर्य के कारण भारतके राष्ट्रपति आ.पी.जै.अब्दुल कलाम ने इनकी वीरता के लिए राष्ट्रपति का वीरता मैडम 3.7.2007 को प्रदान किया गया इन्होंने अपने शौर्य से घसीपुरा गांव का नाम रोशन किया अपनी माता-कोयली देवी पिता-शिशुपाल मूण्ड के नाम के साथ अपनी जन्म भूमि के साथ देश का गौरव बढ़ाया साथ में घसीपुरा गांव का नाम रोशन किया इनके शौर्य और वीरता के लिए पंचायत समिति सदस्य खंडेला भीवाराम खोखर पूर्व अध्यक्ष ग्राम विकास समिति महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी के साथ संपूर्ण क्षेत्र के नागरिक इनकी शौर्य और वीरता से गौरवान्वित हो रहे हैं।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …