तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर सीकर)। राजस्थान सीकर गाँव कल्याणपुरा (थोई) में तृतीय रक्तदान शिविर एस एम विकास सेवा समिति के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ है।
समिति के अध्यक्ष देशराज मीणा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ब्लड बैंकों में रक्त कमी महसूस की जा रही है,समिति के संस्थापक स्व.गजेंद्र सिंह मीणा की सातवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 47 यूनिट्स एकत्रित हुआ।
थोई CHC चिकित्सा प्रभारी डॉ कानाराम सैनी,डॉ अरुण कुमार शर्मा ने औचिक निरीक्षण के समय बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन कोविड 19 की गाइडलाइंन की पालना के साथ किया गया, वैश्विक महामारी में किया गया यह आयोजन बधाई पात्र है।
देवीलाल साँई ने बताया कि रक्तदान शिविर में समिति सदस्यों के साथ ग्रामीणजनो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य महेश सैनी, महेश फौजी, ओमप्रकाश लील, पूरणमल लील, गोकुल साँई, रूपनारायण साँई, अनिल मीणा, नागर मल काजला, हरपाल साँई, गोकुल साँई कर्मली, पूरणमल सोलेत, राकेश कड़वासरा, सुरेश वर्मा, अनिल योगी अम्बेडकर संघर्ष समिति सदस्य तथा अन्य गांवों ने उत्साह के साथ भाग लिया।