Breaking News

स्व. मांगीलाल जाट खेडलिया बने, जाट समाज के आदर्श


तेजल ज्ञान भीलवाड़ा (शोभाराम तोगड़ा)। भीलवाड़ा जिले के बनेडा तहसील के एक छोटे से गांव खेड़लिया के जाट समाज के तोषनीवाल गोत्र में जन्मे नेताजी के नाम से प्रसिद्ध स्व. मांगीलाल जी जाट स्वतंत्रता सेनानी जाट समाज में सादगी से जीवन जीते हुए जीवन पर्यंन्त सामाजिक कुरीतियां, मृत्यु भोज, बाल विवाह एवं फिजूल दिखावटी खर्चो के खिलाफ संघर्ष करते हुए शिक्षा एवं समाज सुधार के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किए हैं।

मांगीलाल जी की मुख्य पहल मृत्यु भोज पाबंदी रही है, तो मांगीलाल जी के निधन पर परिवार वाले भी पीछे नहीं रहे पुत्र मिश्रीलाल पौत्र हरफूल, सुरेश, दिनेश एवं भतीजे रामस्वरूप, शंकर, जगदीश, श्याम लाल एवं गोपाल एवं सभी परिवार वालों ने मिलकर निर्णय लिया कि हम नेता जी के आदर्शों को मानते हुए मृत्यु भोज नहीं करेंगे एवं खेडलिया स्थित स्कूल में कक्षा कक्ष का निर्माण कर नेताजी के आदर्शों को यादगार बनाएंगे।

साथ ही मांगीलाल जी के शिष्य नारायण लाल भदाला नशा एवं मृत्यु भोज समिति के संयोजक, राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा, आदर्श जाट महासभा, राष्ट्रीय तेजवीर सेना सहित सभी सामाजिक संगठनोँ ने मिलकर भीलवाड़ा जिले में स्व. मांगीलाल जी को भीलवाड़ा का आदर्श पुरुष का दर्जा देते हुए समाज में मांगीलाल जी के आदर्शों पर चलकर निरंतर सामाजिक कुरीतियों पर संघर्ष करने का निर्णय लिया।

Check Also

देवउठनी ग्यारस को करेगा,  जाट समाज भीलवाडा तृतीय सामूहिक विवाह

🔊 Listen to this तेजल ज्ञान भीलवाड़ा (शोभाराम तोगड़ा) 13 अप्रैल 2025 को जाट समाज …