जाट नेता चौ.रामकरण सोलंकी
(प्रधान 360 पालम) के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ।
तेजल ज्ञान चंडीगढ़। दिवंगत पुण्यात्मा को परम प्रभु अपने श्रीचरणों का सामुज्य प्रदान करे तथा परिवारजनों एवं प्रियजनों को वज्रपात के समान इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
चौ. रामकरण सोलंकी हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहते थे, उनके जाने से सर्व समाज को भारी क्षति हुई है सर्वसमाज में दुःख की लहर है और इस कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।
मेरी ओर से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
🙏🌷 राजिंदर सिंह बडहेड़ी – अध्यक्ष जट्ट महासभा चंडीगढ़