Breaking News

ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा एवं गठभोपजी में कोरोना कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न

तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर सीकर)। राजस्थान सीकर लोहरवाड़ा गठभोपजी मे जनप्रतिनिधियों के समक्ष माननीय एसडीएम साहब राकेश कुमार माननीय अजय कुमार आर्य विकास अधिकारी महोदय माननीय तहसीलदार महोदय सुमन चौधरी माननीय BSHMO खण्डेला डॉ संजय कुमार चौधरी के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कोविड-19 के संदर्भ में जानकारी दी गई ऑक्सीजन पैरामीटर भी समस्त ANM एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान किए गए कोरोना पॉजिटिव आये हुये परिवारों के घर घर जाकर समझाइश की गई इस मौके पर माननीय पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री मोहनलाल टेलर गढ़भोपजी एवं राजेंद्र कुमार महला लोहारवाड़ा द्वारा संपूर्ण स्टाफ की तरफ से ₹51000 का एसडीएम साहब को चेक प्रदान किया गया पंचायत समिति सदस्य खंडेला दारा सिंह समोसा के द्वारा ₹11000 नगद प्रदान किए गए कैलाश चंद्र सामोता युवा नेता के द्वारा ₹11000 का चेक माननीय एसडीएम साहब को प्रदान किया गया मौके पर सरपंच श्रीमती अनीता मीणा सरपंच श्रीमती मुरली देवी सूबेदार माली राम सामोता युवा नेता गुलजारी लाल सामोता ग्राम विकास अधिकारी नेकीराम खोकर समस्त बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एएनएम वार्ड पंच आदि मौजूद समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …