तेजल ज्ञान नसीराबाद (हरिराम चौधरी)। नसीराबाद के निकट ग्राम पंचायत लवेरा के मोड़ी गांव में रविवार को देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए मोड़ी और लवेरा गांवों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर चल रहे लॉकडाउन के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिए ग्राम पंचायत लवेरा प्रशासन की ओर से सोडियम हाइपो क्लोराइड केमिकल का छिड़काव करवाया जा रहा है।
कस्बे में रविवार को ग्राम पंचायत की ओर से केमिकल का छिड़काव करवाया गया। इस दौरान युवाओं ने कस्बे के सदर बाजार, बस स्टैंड, तेजाजी चौक, आईटी सेंटर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बावड़ी के पास सहित विभिन्न गली-मोहल्लों में केमिकल का छिड़काव कर लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक किया। इस दौरान सरपंच शंकर लाल जाट, रामलाल, सोजी,शंकर लाल, मुकेश, अमरा, रामकिशन, लाला, धनराज, महिपाल आदि ने ट्रैक्टर पर लगी प्रेशर मशीन से कस्बे में छिड़काव किया।