Breaking News

वीर तेजा बालिका शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों ने कैप्टन हरिकिशन रणवा व परिवार के तीन सदस्यों के आकस्मिक निधन पर जताया शोक

कुचामन सिटी। दिनेश कड़वा, संवाददाता तेजल ज्ञान


वैश्वीकरण कोरोना महामारी ने कुचामन के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रसाल से एक साथ एक ही परिवार से पति-पत्नी व जवान बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। पिछले दिनों परिवार में महज 10 दिवस में तीन सदस्यों का आकस्मिक निधन होना क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। कैप्टन हरिकिशन रणवा कुचामन सिटी में संचालित श्री वीर तेजा बालिका शिक्षण संस्थान के सक्रिय पदाधिकारी भी थे। रविवार को संस्थान के अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि दुःखद समाचार सुना कि हमारे वीर तेजा बालिका शिक्षण संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन हरिकिशन रणवां, उनकी धर्मपत्नी व उनके पुत्र विजय रणवां का पिछले दिनों में कोरोना से निधन हो गया। मैं कार्यकारिणी का सचिव, ज्ञानाराम रणवां चारणवास, अध्यक्ष जीवनराम अवला, कोषाध्यक्ष भवंरलाल चौधरी, व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों, व इस संस्था से जुड़े सभी सदस्यगणों कि तरफ से दिवगंत आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से आशा के साथ विश्वास करता हूं कि उनको शांति प्रदान करें।

इस दुख कि घड़ी में परिवार को धैर्य व सम्बल प्रदान करें। तथा परिवार इस दुःख की घड़ी का सामना करें, यह ही हमारी संस्था के सदस्यों की सवेदना है। पदाधिकारियों ने श्रदांजली अर्पित करते हुए बताया कि आपका इस संस्था के नामकरण व इस संस्था को खड़ी करने में अपुरणीय योगदान रहा, आप हमेशा हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत बनें रहेंगे, आपकी कमी परिवार व संस्था के लिए अपुरणीय क्षति कि पुर्ती कभी सम्भव नहीं है..। हरि इच्छा प्रबल है, इसका कोई भी निदान नहीं है।
संस्थान के अध्यक्ष जीवणराम आँवला ने बताया कि संस्था सदा आपके परिवार कि हर सम्भव मदद करने के लिए तत्पर रहेगी। आपको बता दे कि कैप्टन हरिकिशन रणवा के परिवार में सबसे पहले उनकी धर्मपत्नी का कोरोना से आकस्मिक निधन 7 मई को हो गया। उस घटना के बाद सदमें में आकर उनके पुत्र विजय चौधरी ने भी 12 मई को दम तोड़ दिया तो वही स्वयं कैप्टन हरिकिशन रणवा भी अपने सामने जवान बेटे व धर्मपत्नी को खोने के बाद हार मानकर जिन्दगी की जंग हार गये। 19 मई को जयपुर में उन्होंने एक हॉस्पिटल में कोरोना का उपचार लेते हुए अपने आप को बचा नही सके और अंतिम सांस ली। आज इस परिवार में एक साथ दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिसकों लेकर श्री वीर तेजा शिक्षण संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने काफी दुःख प्रकट करते हुए उनके परिवार को इस संकट के दौर में साथ देने का भरोसा दिलाया।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …