तेजल ज्ञान जालोर। तेजा समाज सेवा संघ के साथ स्वयंसेवक के रूप में जुड़े – पीराराम भाखर जालौर तेजा समाज सेवा संघ (Tss Sangh)
तेजा समाज सेवा संघ (Tss Sangh) आपका हार्दिक स्वागत करता है !!
स्थापना – 31 जुलाई को जालौर, राजस्थान में हुई और (संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष) – पीराराम भाखर जालौर है !!
कार्य :- यह संघ राजस्थान में सक्रिय रूप से समाज सेवा का कार्य कर रहा है। जिसमें युवा पीढ़ी का महत्वपूर्ण योगदान है !!
उदेेश्य :- तेजा समाज सेवा संघ (Tss Sangh) हमारे संगठन के मुख्य उद्देश्य 36 कौम को साथ लेकर समाज की सेवा करना है, साथ ही किसानों के साथ हमेशा, पर्यावरण कि रक्षा करना, गायों की सेवा, नारी का सम्मान करना, समाज के अंदर हत्या, आत्महत्या, बलात्कार गैंगरेप जैसी घटनाओं को रोकना, बाल-विवाह, दहेज, मृत्यु भोज जैसी बुराइयों को समाज से मिटाना, युवा शक्ति को नशो से बचाना, शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना और समाज में सक्रिय होकर सभी वर्ग को साथ में लेकर के समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में तन, मन, धन से पूरा योगदान देना है !!
समाज सेवा और राष्ट्रहित के लिए इस संघ की अहम भूमिका है यह संघ अराजनैतिक है इसका मुुुख्य उद्देश्य युवा एकता और राष्ट्र एकता, समाज सेवा, किसानों, गरीबों, दलितों, पीडितों और सर्व मानवजाति के साथ हमेेेेशा रहेगा और सामाजिक गतिविधियों में बुुुुराईयों व कुरीतियों को मिटाने और संस्कृति को बनाए रखने, सुधारने का कार्य रहेगा !!
https://facebook.com/TejaSamajSewaSangh
तेजा समाज सेवा संघ राजस्थान में आपका आभार है !!
💪🏻 युवा एकता 🤝🏻🇮🇳 राष्ट्र एकता 🤝🏻 हर युवा के साथ, Tss संघ का हाथ… ! हर एक युवा जुङो Tss संघ से, समाज सेवा करों तन, मन, धन से… !!
Teja Samaj Sewa Sangh (Tss Sangh) #TssSangh – Peeraram Bhakhar Jalore (Tss Sangh) (संस्थापक और अध्यक्ष)
https://youtube.com/c/peerarambhakhar