Breaking News

कोरोना मुक्ति के लिए 11 देशों के लाखों लोगों ने एक साथ किया 11 बार ओम नाद

तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर सीकर)। राजस्थान जयपुर से विजयवती चौधरी समाजसेवी व शिक्षिका ने शामिल होकर 11बार कियाओम नाद साथ मे अंतरराष्ट्रीय महाननाद योग में भारत अमेरिका ब्राज़ील बाली यूके चेक रिपब्लिक सहित कई देशों के लोगों ने घरों में किया प्रणव नाद भगवान नरसिंह का प्राकटोत्सव मंगलवार को वैशाख शुक्ल चतुर्दशी पर अंतर्राष्ट्रीय ओम महानाद योग में भारत अमेरिका ब्राज़ील वाली यूके चेक रिपब्लिक सहित कई देशों के लोगों ने मिलकर कोरोना मुक्ति हेतु घरों में किया 11 बजकर 11 मिनट पर 11 बार ओम नाद
परम पूजनीय गुरुजी श्री श्री 108 श्री नारदा नंद जी महाराज महामंडलेश्वर सिद्धाश्रम उज्जैन जी के सानिध्य में किया गया जिसमें 11 देशों के लाखों लोगों ने एक साथ किया ओम महानाद
गुरु जी की कृपा से समाज सेविका एवं शिक्षिका नारी शक्ति विजयवती चौधरी जयपुर ने भी भी महानाद मैं सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसकी मैं हृदय से पूजनीय गुरु जी की आभारी हूं इस नाथ का उद्देश्य महामारी से मुक्ति की कामना करने के अलावा विश्व में सकारात्मकता का संचार करना है

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …