Breaking News

विजय को शहीद का दर्जा व परिवार को सरकारी नौकरी दे सरकार

तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा सीकर)। राजस्थान सीकर श्रीमाधोपुर कस्बे के सिहोड़ी गांव के गोमावाली निवासी मर्चेंट नेवी के जवान विजय सिंह भांवरिया की अरब सागर में आए तूफान में जहाज डूबने से जवान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ताऊ ते तूफान की वजह से ओएनजीसी का बार्ज पी 305 नामक का मालवाहक जहाज डूबने से सिहोड़ी गांव के गोमावाली निवासी मर्चेंट नेवी के जवान विजय सिंह भांवरिया की मौत हो गई। विजय भांवरिया अरब सागर में प्राइवेट मालवाहक जहाज कंपनी ओएनजीसी की मैथ्यू कंपनी में बार्ज पी 305 में तैनात थे जहाज 17 मई को अरब सागर से मुंबई आ रहा था इसी दौरान तूफान के कारण डूब गया तो 24 मई को रेस्क्यू ऑपरेशन में 8 दिन बाद विजय का शव मिला उसकी पार्थिक देह बुधवार को पैतृक गांव गोमावाली पहुंची जहां पर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया विजय कि 4 साल पहले ही शादी हुई थी। ताऊ ते तूफान में काल का ग्रास बना नेवी का अफसर विजय सिंह, अरब सागर में डूबने से नेवी अफसर विजय की हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों ने विजय को शहीद का दर्जा व सरकारी नौकरी देने की की मांग, वीरांगना सुमित्रा देवी माता प्रभाती देवी का रो रो कर है बुरा हाल है।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …