परिवार के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया वृक्षारोपण
जिलिया/कुचामन सिटी। तेजल ज्ञान संवाददाता
निकटवर्ती ग्राम पंचायत चांदपुरा के कुचामन से पत्रकार दिनेश कड़वा के पिता स्व. मालाराम कड़वा की शुक्रवार को 17 वी पुण्यतिथि थी। ग्राम पंचायत चांदपुरा का कड़वा परिवार हमेशा भामाशाह के रूप में सामाजिक सेवा कार्यों में भी अपनी महती भूमिका निभाता है। शुक्रवार 4 जून को कड़वा परिवार से स्व.मालाराम कड़वा की 17वी पुण्यतिथि पर परिवार के सभी सदस्यों की और से प्रात 9:15 बजे उनको सर्वप्रथम श्रदांजली प्रकट करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।
तत्पश्चात ग्राम पंचायत में आवारा विचरण कर रही गायों को चारा खिलाया। साथ ही कड़वा परिवार चांदपुरा ने पर्यावरण संरक्षण को मध्यनजर रखते हुए घर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।
इस मौके पर शिवभगवान कड़वा, रामनिवास कड़वा, कमल कड़वा, स्व.मालाराम कड़वा के सुपुत्र दिनेश, सुरेश, महेश कड़वा, पौत्र हेमन्त, कुलदीप, शैलेन्द्र, रविन्द्र, महिमा, राजेश कड़वा, अनिल, अरविंद कड़वा आदि उपस्थित रहे।