तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा सीकर)। राजस्थान सीकर कांवट अजय कन्हैया लाल सैनी के जन्मदिन पर पक्षियों के लिए 101 परिंडे लगाकर व आरोग्य काढ़ा पिलाकर जन्मदिन पर एक अनूठी पहल पेश की गई।
उल्लेखनीय है कि कन्हैया लाल के जन्मदिन के उपलक्ष में बजरंग दल कार्यकर्ताओं और कांग्रेस जिला महामंत्री आनंद सैनी के सानिध्य में मिलकर ग्राम कांवट में पक्षियों के लिए 101 पानी के परिंडे लगाए उसके बाद काढ़ा (इम्यूनिटी बूस्टर) राजकीय चिकित्सालय, विद्युत वितरण निगम, पंजाब नेशनल बैंक, सुरक्षा प्रहरीयों, पुलिस स्टाफ, कवारंटीन सेंटर, बैंक ऑफ बड़ौदा, सहकारी बैंक व डाकघर आने जाने वाले राहगीरों व जनरल वार्डों, समस्त मेडिकल स्टोर, जांच केंद्रों पर काढ़ा पिलाया। इस दौरान वहां पर डॉ आर के शर्मा, डॉ मनीष अग्रवाल, बिजली विभाग एन.विनोद, कांवट चौकी प्रभारी बलबीर सिंह, बुद्धि प्रकाश जोशी की ओर से इस पहल की प्रशंसा की गई। इसके अलावा कांग्रेस जिला महामंत्री आनंद सैनी, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरभ वशिष्ट, रामलखन कांवट जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा सीकर,बजरंग दल अध्यक्ष मोनू पुजारी व कार्यकर्ता विक्की सैनी, अशोक सैनी, गणेश सैनी, कृष्णकांत सैनी, नितिन सैनी, सहित सभी बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।