Breaking News

मामडो़ली के जवान सुगनाराम के नाम BSF के युनिट फुटबाल ग्राउण्ड का नामकरण

तेजल ज्ञान नागौर (मुकेश कुकणा)। उपखंड मकराना के ग्राम मामडोली के BSF मे कार्यरत जवान सुगनाराम गत वर्ष मातृभूमि की रक्षार्थ अपना सेवा फर्ज अदा करते हुये जम्मुकश्मिर के कुपवाडा क्षैत्र मे डयूटी के दौरान ह्रदय गति रुक जाने से प्राणो की बाजी हार गये थे। जवान को सच्ची श्रदासुमन अर्पित करते हुए शनिवार को BSF के 102 बटालियन भुज्ज गुजरात मे युनिट के फुटबाल ग्राउण्ड का नामकरण मामडो़ली के जवान सुगनाराम के नाम रखा गया ग्राउंड के नामकरण व उद्घाटन कार्यक्रम मे 102 बटालियन के कमानेन्ट मनिष रजंन व BSF के डिआईजी संजय के आर श्रिवास्तव ने ग्राउंड का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह व ग्राउंड नामकरण की सुचना जवान सुगनाराम के यूनिट के साथी नागौर निवासी जवान छोटुराम धायल ने मामडो़ली के मुकेश कुकणा जिलाध्यक्ष नागौर अखिल भारतीय स्वामिनाथन आयोग कमेटी नागौर को दी व
कुकणा ने परिवार व गांव की तरफ से कमानेन्ट मनीष रजंन व DIG सजंय के आर श्रीवास्तव व युनिट का आभार प्रकट करते उन्हे बताया की जवान सुगनाराम की याद में गांव मे स्मारक का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर जल्द ही सम्पूर्ण होने पर कोराना की स्थिति सामान्य होने पर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन रखा जायेगा।

युनिट फुटबाल ग्राउण्ड नामकरण का यह कार्य सुगनाराम के परिवार व गांव मामडो़ली के लिये गौरवान्वित करने वाला है भुज्ज गुजरात के 102 बटालियन मे फोज आती रहेगी जाती रहेगी व अपने कर्तव्य निभा रहेगी लेकीन सुगनाराम हमेशा हमेशा के लिये युनिट के फुटबाल ग्राउण्ड मे अमर रहेगें।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …