Breaking News

हिंडोन, शेरपुर के युवा जयपुर में जरूरतमंद लोगों को बांट रहे हैं भोजन के पैकेट्स

तेजल ज्ञान हिंडोन (योगेंद्र डागुर)। जयपुर में मानसरोवर के मांग्यावास पर भोजन वितरण कर गरीब परिवारों को 1 माह से अधिक दिनों से भोजन उपलब्ध करा रहे है। वैश्विक कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रदेश में शख्त लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में गरीबों के रोजगार बंद पड़े हुए हैं जिससे गरीब परिवारों को भोजन नही मिल रहा है, और उनका परिवार भूखा सो जाता है, इसके चलते कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसलिए जयपुर मे शेरपुर का युवा अपने निवास स्थान मानसरोवर मांग्यावास पर सतवीर चौधरी एवं दीपक शर्मा और उनकी टीम के साथ लोगों के लिए खाना बना रहा है. ऐसे में सतवीर चौधरी की टीम जयपुर के 500-600 परिवारों को रोजाना निशुल्क भोजन रोज बना रही है, जैसे 200 फिट रोड, मुहाना मंडी, थड़ी मार्केट, गुर्जर की थड़ी, टोंक फाटक, महारानी फार्म हॉउस, मानसरोवर रीको कांटा, जेके लोन अस्पताल परिसर आदि कई स्थानों पर भोजन वितरण किया जा रहा है।
सतवीर ने बताया की यह काम करने से उनको खुशी मिलती है और युवाओं मे भी जोश उत्पन्न होता है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा इससे जुड़े और अपने आसपास कोई भी परिवार भूखा नहीं सोये उनका मानना है की इस संकट की घड़ी मे सभी को मिलकर ये देखना चाहिए की हमारे आस पास कोई इं सान भूखा नहीं होना चाहिए। टीम में शामिल सतवीर चौधरी शेरपुर, दीपक शर्मा, नवल किशोर जांगिड़, दिनेश जांगिड़, लोकेश जाट, योगेश चौधरी, अशोक सैनी आदि शामिल हैं।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …