तेजल ज्ञान रतलाम। स्वर्गीय कनीराम जी चौधरी (खीचड़) की धर्मपत्नी श्रीमती नर्मदा बाई चौधरी (खीचड़) एवं पूर्व कृषि राज्य मंत्री धूलजी चौधरी की बड़ी बहन और अर्जुन जाट, बिहारीलाल जाट, मुकेश जाट (खीचड़) की माताजी ग्राम पंचेड़ जिला रतलाम (म.प्र) का दुखद निधन हो गया था।
समस्त खीचड़ परिवार द्वारा कोरोना काल (लॉकडाउन) में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए परिवार में ही सामाजिक रीति रिवाज से संक्षिप्त रूप से पगड़ी रस्म का आयोजन कर अपनी स्वर्गीय माता की स्मृति में रुपए 1,21,000/- नागनाथ महादेव मंदिर, 11,000/- मुक्तिधाम, 11,000/- देवनारायण मंदिर में दान देकर अपनी माताजी की स्मृति में खीचड़ परिवार ने यह पुनीत कार्य किया है। समस्त जाट समाज रतलाम की ओर से पूण्य आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
स्वर्गीय. श्रीमती नर्मदा बाई जाट (खीचड़) को तेजल ज्ञान पत्रिका परिवार भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है।