तेजल ज्ञान हरियाणा। हांसी के निकट कुंगड़ गांव के छोरे नवदीप गोयत का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। पास आउट होने के बाद नवदीप को भुज में पोस्टिंग मिली है। 15 जून तक नवदीप लेफ्टिनेंट के पद पर अपना कार्यभार संभालेंगे। नवदीप के चाचा सतबीर गोयत ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नवदीप का आर्मी या हरियाणा पुलिस में बड़े पद पर जाने का सपना था, जिसे उसने साकार कर दिखाया है। उन्होंने बताया कि नवदीप के पिता दलबीर सिंह मेडिकल कोर में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत थे। सतबीर ने कहा कि नवदीप ने 12वीं की परीक्षा पठानकोट से पास की थी। वह सिविल इंजीनियर में डिग्री हासिल करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में बड़े पदों पर जॉब करता रहा। लेकिन उसने अपने सपने को साकार कर दिखाया। नवदीप की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। यह जानकारी जसराज जाट धतरवाल बाड़मेर इंटरनेशनल सोशल एक्टिविटी जाट समाज प्रतिभा आदर्श जाट महासभा प्रदेश सचिव राजस्थान द्वारा प्राप्त हुई।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …