तेजल ज्ञान। सीकर जिले के दांतारामगढ़ के गाँव अभयपुरा के नीरज चौधरी जिन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया है। नीरज चौधरी ऐसा करने वाले सीकर जिले के हर वर्ग में व राजस्थान के अधिकारी वर्ग में पहले नागरिक है।
आपने अपने गांव, तहसील ही नही बल्कि पूरे जिले व राजस्थान का मान बढ़ाया है। हमे आप पर गर्व है, आपको बहुत बहुत बधाई। जसराज जाट धतरवाल बाड़मेर इंटरनेशनल सोशल एक्टिविटी जाट समाज प्रतिभा आदर्श जाट महासभा प्रदेश सचिव राजस्थान।