प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में विपुल सैनी ने किया प्रथम स्थान प्राप्त
झुंझुनूं। तेजल ज्ञान संवाददाता/दिनेश चौधरी
जिले में पर्यावरण दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय ऑनलाइन आवाम चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुंझुनू के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने गुरुवार को घोषित किया। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में विपुल सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही जाट समाज के होनहार छात्र धनेश कुमार खींचड़ उर्फ निशु बेटे ने द्वितीय स्थान पर रहे। चंचल सोनी तृतीय स्थान पर रही। वहीं जूनियर वर्ग में हिमांशु किरोड़ीवाल प्रथम, अनमाल रालान द्वितीय तथा आदित्य कांटीवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सहायक निदेशक बारोठिया ने बताया कि आवाम ग्रुप द्वारा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए बच्चों में सृजनात्मकता के विकास हेतु ऑनलाइन चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो एक बहुत ही सराहनीय प्रयास रहा। बच्चों ने ‘ पर्यावरण संरक्षण खुशहाल जीवन का आधार ‘ विषय पर एक से बढकर एक पेंटिंग प्रविष्ठियां प्रेषित की। सहायक निदेशक बारोठिया ने सभी प्रतिभागियों को बधाइयां व शुभकामनाएं दी तथा आवाम ग्रुप के आयोजकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया । आवाम ग्रुप के सीताराम बास बुडाना व मुकेश हालु बाडलवास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के 400 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा एक से बढ़कर एक पेंटिंग प्रविष्ठियां प्रेषित की। विजेताओं को कोविड परिस्थितियां सामान्य हो जाने पर एक भव्य समारोह आयोजित करके पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। आवाम ग्रुप के इंद्राज सिंह भूरिया, सुनील गोठवाल, सुनीता भूरिया, राजेश हरिपुरा, सत्येन्द्र आल्हा, विकास आल्हा, हरचंद महला, उमेश बुडाना, मानसिंह सिरोवा आदि ने विजेताओं को बधाइयाँ व शुभकामनाएं प्रेषित की। गौरतलब है कि जिले में आवाम ग्रुप रक्तदान शिविर, जनजागृति कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह तथा शैक्षणिक नवाचारों पर कार्य करता रहता है।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …