Breaking News

ईमानदारी का परिचय देने वाले आटो चालक सुनील शर्मा को आईजी राकेश कुमार आर्य ने किया सम्मानित

तेजल ज्ञान डॉ० कुलवीर बैनीवाल हिसार। राकेश कुमार आर्य भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक, हिसार मण्डल, हिसार ने  ईमानदारी का  परिचय देने वाले आटो चालक सुनिल शर्मा वासी महाबीर  कालोनी हिसार को अपने कार्यालय मे बुलाकर सम्मानित किया। आईजी ने कहा कठिन परिस्थितियों में हौसला बनाये रखना, मेहनत करना और अपने ईमान पर कायम रहने वाला व्यक्ति सामान्य व्यक्ति नही हो सकता। आपने किसी का खोया सामान लोटा कर ईमानदारी का जो परिचय दिया है वह काबिले तारिफ के साथ- साथ प्रेरणादायी भी है। करीब एक सप्ताह पहले मंजीत नामक युवक सैक्टर-13 से बस स्टेंड के लिये आटो में बैठा था। उसके पास एक बैग भी था, जिसमे करीब 20 हजार रुपये, लैपटॉप व जरुरी कागजात थे। बस स्टैंड के पास उसके पास जरूरी फोन काल आने पर वह बात करता रहा व अपना बैग आटो मे ही भूल गया था। करीब 30 मिनट बाद अपना बैग पर्स व जरूरी कागजात की याद आई व आटो की तालाश में भागा। उसके पास आटो का नम्बर नही था व ना ही ऑटो चालक की पहचान। ऑटो चालक का कोई पता ना लगने के बाद उसने बस स्टैंड चौकी में अपनी शिकायत दर्ज करवाई व पुलिस से मिले आश्वासन से उसे कुछ राहत मिली।

मनजीत सिवानी बोलान ने बताया जरूरी कागजात व लैपटोप में उसका बहुत जरुरी रिकार्ड था, जिसका दूसरा कोई विकल्प मेरे पास नहीं था, सामान गुम होने पर परेशानी व निराशा बढ़ती जा रही थी तभी एक फोन कॉल आई, नाम- पता पूछा व तसल्ली होने पर उसने बताया की मै आटो चालक हूँ। आपका बैग मेरी आटो में रह गया था। आप खुशकिस्मती है मेरा ध्यान आपके बैग पर पड़ गया नहीं तो कोई अन्य सवारी उठा ले जाती पर अब मेरे पास सुरक्षित है। पूछा आपका बैग कहां देना है ।  मनजीत के निवेदन पर ऑटो चालक ने उसका बैग पुरानी सब्जी मण्डी चौकी में पहुँचा दिया, जहां अपना बैग सही सलामत देख उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा व उसने ऑटो चालक को इनाम देना चाहा जो उसने लेने से इनकार कर दिया। मनजीत ने आटो चालक का बार- बार धन्यवाद किया व यह सारी बात आईजी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार को बताई उन्होंने ऑटो चालक  से सम्पर्क कर उन्हे ससम्मान कार्यालय बुलाया व आईजी हिसार मंडल ने उनकी ईमानदारी पर उनकी पीठ थपथपाई व 2100 रुपये नकद व प्रशंसा पत्र दे उन्हें  सम्मानित किया।

ऑटो चालक सुनील ने कहा कि कभी सोचा नही था ईमानदारी का इतना बड़ा इनाम मिलेगा।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …